
चेन्नई- दबंग दिल्ली के.सी. ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 12 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को चेन्नई के एसडीएटी मल्टी पर्पस इंडोर स्टेडियम में जयपुर पिंक पैंथर्स को 29-26 से हराया। इस जीत के साथ दिल्ली ने दो बार की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स पर सीजन की ‘डबल जीत’ पूरी की।
इस मुकाबले में डिफेंडरों का दबदबा देखने को मिला। दिल्ली के संदीप ने सात टैकल पॉइंट्स के साथ ‘हाई फाइव’ हासिल किया, जबकि आशु मलिक ने आठ रेड पॉइंट्स जुटाए। जयपुर की ओर से रेज़ा मिर्बघेरी और दीपांशु खत्री ने भी ‘हाई फाइव’ पूरी की, वहीं आर्यन कुमार ने चार टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में वे नाकाम रहे।
मैच की शुरुआत में ही आशु मलिक ने एक सुपर रेड करते हुए दिल्ली को तीन अंकों की बढ़त दिलाई। जयपुर की ओर से दीपांशु खत्री ने शानदार टैकल कर पहला अंक दिलाया और शुरुआती चरण में टीम को मुकाबले में बनाए रखा।
फज़ल अत्राचली के पहले टैकल ने दिल्ली को दो अंकों की बढ़त पर बनाए रखा, लेकिन आर्यन कुमार के लगातार दो टैकल और मीतू की रेड ने स्कोर बराबर कर दिया। दीपांशु के एंकल होल्ड ने जयपुर को पहली बार बढ़त दिलाई और पहला क्वार्टर 6-5 पर खत्म हुआ।
दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के डिफेंडर हावी रहे। संदीप ने पहले हाफ में चार टैकल पूरे किए, जबकि अजिंक्य पवार की मल्टी-पॉइंट रेड से दिल्ली को दो अंकों की बढ़त मिली। हालांकि रेज़ा मिर्बघेरी के दो सुपर टैकल्स ने जयपुर को हाफ टाइम पर 13-12 की बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ में भी मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। विनय की दो अंकों की रेड से जयपुर ने बढ़त बनाई, लेकिन आशु मलिक की शानदार दो अंकों की रेड और उसके बाद हुए ऑल आउट ने दिल्ली को फिर से आगे कर दिया।
संदीप ने दो और टैकल कर अपना ‘हाई फाइव’ पूरा किया, वहीं अजिंक्य पवार के अंकों से दिल्ली ने पांच अंकों की बढ़त बनाई। इस बीच दीपांशु खत्री ने भी अपना ‘हाई फाइव’ पूरा किया और मुकाबले को दिलचस्प बनाए रखा।
अंतिम पांच मिनट में दिल्ली चार अंकों की बढ़त बनाए रही। सौरभ नंदल के टैकल से यह बढ़त थोड़ी और बढ़ी, लेकिन आशिष कुमार के सुपर टैकल ने अंतर को तीन अंकों तक घटा दिया।
आर्यन कुमार के सुपर टैकल ने जयपुर को एक अंक के अंतर तक पहुंचाया, मगर निर्णायक पलों में नीरज नरवाल ने अली समादी पर टैकल कर दिल्ली की बढ़त कायम रखी और अंतिम रेड में जीत सुनिश्चित की।
इस 29-26 की जीत के साथ दबंग दिल्ली के.सी. ने जयपुर पिंक पैंथर्स पर सीजन की दूसरी जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में शीर्ष स्थान और मजबूत कर लिया।
With inputs from IANS