
नई दिल्ली – क़तर 2022 विश्व कप से चूकने के बाद अब मिस्र ने जोरदार वापसी करते हुए फीफा विश्व कप 2026 में अपनी जगह पक्की कर ली है। कासाब्लांका में खेले गए मुकाबले में मिस्र ने जिबूती को 3-0 से मात दी और एक मैच शेष रहते ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया।
मोहम्मद सालाह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे और मिस्र की जीत में अहम भूमिका निभाई। मुकाबले की शुरुआत में ही ज़िज़ो के शानदार क्रॉस पर इब्राहिम आदेल ने हेडर के जरिए पहला गोल दाग दिया। इसके बाद सालाह ने थ्रू बॉल पकड़कर शानदार फिनिश के साथ दूसरा गोल किया।
दो गोल की बढ़त के बाद मिस्र ने पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए मैच पर नियंत्रण बनाए रखा। मैच के अंतिम क्षणों में सालाह ने एक बेहतरीन वॉली के जरिए तीसरा गोल दागकर जीत को यादगार बना दिया।
दूसरी ओर, घाना के स्टार खिलाड़ी जॉर्डन आय्यू ने अपने शानदार खेल से टीम को क्वालीफिकेशन के कगार पर पहुंचा दिया। एल जदीदा में खेले गए मैच में घाना ने शानदार जीत दर्ज की।
कोच ओटो अड्डो की टीम को शुरुआती बढ़त तब मिली जब मोहम्मद कुडुस के कॉर्नर पर मोहम्मद सालिसू ने हेडर से गोल किया। इसके बाद जॉर्डन आय्यू ने दो डिफेंडरों को छकाकर थॉमस पार्टे को पास दिया, जिन्होंने दूसरा गोल दागा। फिर आय्यू के कॉर्नर से अलेक्ज़ेंडर जिकू ने तीसरा गोल किया। खुद आय्यू ने भी एक शानदार वॉली से गोल कर टीम की बढ़त 4-0 कर दी।
आय्यू की ही मदद से कमालदीन सुलेमाना ने अंतिम गोल करते हुए मुकाबले को 5-0 से समाप्त किया। इस जीत के साथ घाना अब दूसरे स्थान पर मौजूद मेडागास्कर से तीन अंक आगे है और गोल अंतर में भी काफी बेहतर स्थिति में है।
अन्य मुकाबलों में केप वर्डे ने जीत का मौका गंवाया, लेकिन लीबिया के खिलाफ 3-3 की बराबरी के साथ वे अब भी अपने ग्रुप में शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं, अंगोला, कोमोरोस, गिनी-बिसाऊ, माली और सिएरा लियोन की विश्व कप में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो गई हैं।
With inputs from IANS