
नई दिल्ली – वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के समापन पर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ चुना गया। सिराज ने कहा कि उन्हें हर विकेट लेने पर ऐसा लगा जैसे उन्होंने पाँच विकेट झटके हों।
भारत ने सीरीज़ का पहला मैच वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रन से हराकर जीता था, जबकि दूसरे टेस्ट में मेहमान टीम को सात विकेट से पराजित करते हुए सीरीज़ 2-0 से अपने नाम की। सिराज ने पहले टेस्ट में 7 और दूसरे टेस्ट में 3 विकेट हासिल किए।
सिराज ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो यह सीरीज़ बहुत अच्छी रही। अहमदाबाद में हमें पेसर्स को कुछ मदद मिली थी, जबकि दिल्ली में हमें ज्यादा ओवर डालने पड़े। हर विकेट मुझे पांच विकेट जैसी खुशी दे गया। एक तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर जब मेहनत का फल मिलता है, तो आत्मविश्वास बढ़ता है। ड्रेसिंग रूम में ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ अवॉर्ड मिलने पर बहुत अच्छा लगा।”
सिराज ने आगे कहा कि टेस्ट क्रिकेट उनका पसंदीदा प्रारूप है और उन्हें हर छोटी उपलब्धि पर गर्व महसूस होता है। उन्होंने कहा, “हर उपलब्धि के बाद गर्व होता है। मैं कोशिश करूंगा कि ऐसे ही प्रदर्शन जारी रखूं, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट मेरा पसंदीदा फॉर्मेट है। इसमें बहुत चुनौतियाँ होती हैं — पूरे दिन मैदान पर रहना, शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार रहना। लेकिन यही चीज़ इसे खास बनाती है।”
बीसीसीआई.टीवी पर साझा किए गए एक वीडियो में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ एन. जगदीशन ने सिराज को ड्रेसिंग रूम में उनका मेडल भेंट किया। उन्होंने सिराज के प्रदर्शन की जमकर तारीफ करते हुए कहा, “इस सीरीज़ में कई शानदार प्रदर्शन हुए हैं, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा था जो पूरी सीरीज़ में बेमिसाल रहा। हर बार जब उसे गेंद थमाई गई, उसने वही जोश, साहस और आक्रामकता दिखाई। वह न केवल खुद अच्छा खेला बल्कि टीम के हर साथी का हौसला भी बढ़ाता रहा।”
इस जीत के साथ भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं टेस्ट जीत दर्ज की और कुल 122 टेस्ट जीतों के साथ दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गया। यह शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की पहली टेस्ट सीरीज़ जीत भी रही।
With inputs from IANS