लक्ष्य सेन ने एंटोनसेन को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह; सात्विक-चिराग की जोड़ी भी आगे बढ़ीBy Admin Fri, 17 October 2025 07:03 AM

ओडेंस (डेनमार्क)। भारत के लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट की अब तक की सबसे बड़ी जीतों में से एक दर्ज की। उन्होंने दूसरे वरीय और विश्व नंबर दो एंडर्स एंटोनसेन को सीधे गेमों में हराकर पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

विश्व नंबर 21 लक्ष्य ने 53 मिनट तक चले मुकाबले में बेहतरीन संयम और आक्रामकता दिखाते हुए डेनमार्क के खिलाड़ी को 21-13, 21-14 से मात दी। 23 वर्षीय भारतीय शटलर ने अपनी रणनीतिक परिपक्वता का प्रदर्शन करते हुए गति और नियंत्रण का बेहतरीन मिश्रण दिखाया, जिससे एंटोनसेन पूरे मैच में दबाव में रहे।

लक्ष्य ने इससे पहले बुधवार को पहले दौर में आयरलैंड के नहात गुयेन को हराकर अभियान की शुरुआत की थी। अब क्वार्टर फाइनल में उनका सामना चीन के वेंग होंग यांग और फ्रांस के एलेक्स लानियर के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

एंटोनसेन पर यह जीत इस सीज़न में शीर्ष वरीय खिलाड़ियों के खिलाफ लक्ष्य की सबसे प्रभावशाली जीतों में से एक मानी जा रही है। चोटों से जूझने के बाद वे लगातार फॉर्म में लौटते दिख रहे हैं। उनकी सटीक नेट प्ले, तीखे स्मैश और गति में विविधता ने एंटोनसेन को पूरे मैच में संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया।

इस बीच, भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी अपनी शानदार लय जारी रखी और चीनी ताइपे के ली झे-हुई और यांग पो-शुआन को सीधे गेमों में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

छठी वरीय भारतीय जोड़ी ने 21-19, 21-17 से 41 मिनट में जीत दर्ज की। दोनों गेमों में सात्विक-चिराग को कड़ी टक्कर मिली, लेकिन उन्होंने अहम मौकों पर संयम बनाए रखा और अपने आक्रामक नेट प्ले तथा मजबूत कोर्ट कवरेज की बदौलत मुकाबले पर नियंत्रण रखा।

इससे पहले बुधवार को दोनों ने पहले दौर में स्कॉटलैंड के क्रिस्टोफर ग्रिमली और मैथ्यू ग्रिमली की जोड़ी को हराया था।

 

With inputs from IANS