डेब्यू मैच में ऋषव राज की चमक, झारखंड ने तमिलनाडु को पारी और 114 रन से हरायाBy Admin Sat, 18 October 2025 02:03 PM

कोयंबटूर: रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मुकाबले में झारखंड ने पूर्व चैंपियन तमिलनाडु को एकतरफा अंदाज़ में हराते हुए पारी और 114 रन से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में पदार्पण कर रहे ऑफ स्पिनर ऋषव राज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए झारखंड की जीत में अहम भूमिका निभाई।

ऋषव राज ने अपने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए तमिलनाडु की बल्लेबाजी पंक्ति को ध्वस्त कर दिया और अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया। उनकी घातक स्पिन के सामने तमिलनाडु की टीम दोनो पारियों में टिक नहीं सकी, जिससे झारखंड को बड़ी जीत हासिल हुई।

इस जीत के साथ झारखंड ने अंक तालिका में मजबूत स्थिति बना ली है, जबकि तमिलनाडु को अपने अभियान में शुरुआती झटका लगा है।

 

With inputs from IANS