हॉकी: भारत ‘ए’ पुरुष टीम चीन दौरे में रही अपराजित, महिला टीम ने दिखाई शानदार जुझारू भावनाBy Admin Fri, 24 October 2025 11:52 AM

नई दिल्ली। भारत ‘ए’ पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने चीन में अपने अंतरराष्ट्रीय एक्सपोज़र टूर का समापन सकारात्मक अंदाज़ में किया। दोनों टीमों ने न केवल बेहतरीन प्रदर्शन किया बल्कि कड़े स्थानीय प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ बहुमूल्य अनुभव भी हासिल किया।

पुरुष टीम का शानदार प्रदर्शन – सभी मैचों में जीत
भारत ‘ए’ पुरुष टीम ने जियांगसु प्रांत के चांगझोउ शहर में 12 से 18 अक्टूबर तक गांसू क्लब के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला खेली और सभी मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की।

टीम ने पहले मैच में जबरदस्त शुरुआत करते हुए 7-0 से जीत हासिल की। वरुण कुमार और सेल्वम कार्ति ने एक-एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला, जबकि उत्तम सिंह और वेंकटेश धनंजय केंचे ने फील्ड गोल दागे। हालांकि, सबसे बड़ा आकर्षण रहे अंगद बीर सिंह, जिन्होंने हैट्रिक लगाई।

दूसरे मुकाबले में भारत ‘ए’ ने गांसू क्लब को 2-1 से हराया, जिसमें सेल्वम कार्ति और आदित्य अर्जुन लाळगे ने एक-एक गोल किया।

तीसरे मैच में भी भारतीय टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 8-0 की एकतरफा जीत दर्ज की। पूवन चंदूरा बोबी ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल किया, जबकि आदित्य अर्जुन लाळगे, मनिंदर सिंह, सेल्वम कार्ति और वेंकटेश धनंजय केंचे ने फील्ड गोल किए। कप्तान संजय ने एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और मोहम्मद रहील मूसिन ने दो गोल कर शानदार योगदान दिया।

अंतिम मुकाबले में भी भारतीय टीम ने अपना वर्चस्व बनाए रखा और 8-3 से जीत दर्ज की। राजकुमार पाल, उत्तम सिंह और वेंकटेश धनंजय केंचे ने फील्ड गोल किए, अमनदीप लकड़ा ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला, जबकि आदित्य अर्जुन लाळगे ने दो गोल किए। कप्तान संजय ने दो पेनल्टी कॉर्नर गोल दागे और भारत ‘ए’ पुरुष टीम ने श्रृंखला को क्लीन स्वीप के साथ समाप्त किया।

आदित्य अर्जुन लाळगे भारत ‘ए’ पुरुष टीम के शीर्ष स्कोरर रहे, जिन्होंने चार मैचों में चार गोल किए। उनके बाद कप्तान संजय, सेल्वम कार्ति, वेंकटेश धनंजय केंचे और अंगद बीर सिंह ने तीन-तीन गोल किए।

महिला टीम का जुझारू प्रदर्शन – चार ड्रॉ और एक हार
भारत ‘ए’ महिला टीम ने 13 से 21 अक्टूबर तक डालियान के लियाओनिंग स्पोर्ट्स सेंटर में लियाओनिंग टीम के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला खेली। युवा भारतीय टीम ने पूरे दौरे में जबरदस्त जुझारूपन दिखाया और श्रृंखला को चार ड्रॉ और एक हार के साथ समाप्त किया।

पहले मैच में भारत ‘ए’ ने लियाओनिंग को 1-1 से बराबरी पर रोका, जिसमें अलबेला रानी टोप्पो ने गोल किया। दूसरे मैच में टीम को 1-3 की हार झेलनी पड़ी, हालांकि मनीषा चौहान ने एक शानदार गोल किया।

इसके बाद टीम ने तीसरे मुकाबले में 1-1 और चौथे में 2-2 की बराबरी हासिल की। इन मैचों में मनीषा चौहान, बलजीत कौर और मनीषा ने शानदार प्रदर्शन किया।

पांचवें और अंतिम मुकाबले में दोनों टीमों ने रोमांचक 3-3 की बराबरी खेली। काजल सदाशिव आतपदकर, पूजा यादव और दीपिका सोरेंग के गोलों ने सुनिश्चित किया कि भारत ‘ए’ महिला हॉकी टीम श्रृंखला का अंत सकारात्मक अंदाज़ में करे।

 

With inputs from IANS