
कैनबरा — ऑस्ट्रेलिया की राजधानी क्षेत्र कैनबरा के मनुका ओवल में लगातार बारिश ने बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रद्द करा दिया। दो बार बारिश से बाधित हुए इस मैच में भारत ने शानदार शुरुआत की थी और 9.4 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बना लिए थे, जब मौसम ने खेल बिगाड़ दिया।
गहरे बादलों के बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने 35 रन की ठोस साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, जिसके बाद नाथन एलिस ने अभिषेक को पवेलियन भेजा।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर उतरे और आते ही अपने अंदाज में चमक बिखेरी। उन्होंने डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर अपने पसंदीदा फ्लिक शॉट के साथ पारी की शुरुआत की, जो उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 150वां छक्का भी था।
पांच ओवर पूरे होने के बाद पहली बार बारिश के कारण लगभग 40 मिनट तक खेल रुका। जब मुकाबला फिर शुरू हुआ तो इसे 18-18 ओवर का कर दिया गया। खेल दोबारा शुरू होते ही गिल और सूर्यकुमार ने लय पकड़ी और 35 गेंदों में 62 रन की तेज साझेदारी की। दोनों बल्लेबाज बेहतरीन टाइमिंग और स्ट्रोकप्ले के साथ रन बना रहे थे, तभी एक और बारिश की बौछार ने मैच को पूरी तरह खत्म कर दिया।
दूसरी बाधा के समय सूर्यकुमार 39 रन और गिल 37 रन बनाकर नाबाद थे। हालांकि खेल सीमित रहा, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने सकारात्मक शुरुआत के साथ टीम का मनोबल ऊँचा रखा।
ठीक वनडे सीरीज़ की तरह, टी20 सीरीज़ की शुरुआत भी मौसम के कारण फीकी रही।
ब्रॉडकास्टर्स ने मज़ाकिया लहजे में कहा, “कम से कम पर्थ में तो नतीजा मिला था, आज किस्मत ने साथ नहीं दिया।” बारिश से निराश दर्शक लौट गए और अब ध्यान शुक्रवार को मेलबर्न में होने वाले दूसरे टी20 पर है — हालांकि वहाँ भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है।
इस बीच बीसीसीआई ने पुष्टि की कि ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी फिटनेस समस्याओं के चलते शुरुआती तीन टी20 से बाहर हो गए हैं।
बीसीसीआई ने बयान में कहा, “नितीश कुमार रेड्डी को पहले तीन टी20 मैचों से बाहर कर दिया गया है। दूसरे वनडे में लगी बाईं जांघ की चोट से उबरने के दौरान उन्हें गर्दन में जकड़न महसूस हुई, जिससे उनकी रिकवरी और गतिशीलता प्रभावित हुई है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है।”
With inputs from IANS