
नई दिल्ली – हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया, जिन्होंने 2017 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड से हार के बाद टीम को प्रेरक शब्द कहे थे। दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि पीएम मोदी की उस प्रेरणा ने उन्हें और मेहनत करने की ताकत दी, जिसके परिणामस्वरूप अब उन्होंने अपना पहला विश्व खिताब जीत लिया है।
बुधवार शाम पीएम मोदी ने अपने आवास पर महिला वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम से मुलाकात की और बातचीत की। भारत ने रविवार शाम नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर अपना पहला आईसीसी खिताब जीता था।
हरमनप्रीत कौर ने कहा,
“सर, मुझे याद है जब हम 2017 में आपसे मिले थे, तब हम ट्रॉफी नहीं ला सके थे। लेकिन आज आपके सामने यह ट्रॉफी पेश करना हमारे लिए गर्व की बात है, जिसके लिए हम सालों से मेहनत कर रहे थे। आपने आज हमारी खुशी को दोगुना कर दिया है। अब हमारा लक्ष्य है कि आगे भी आपसे मुलाकात होती रहे और हम हर बार टीम के साथ आपके साथ तस्वीरें खिंचवाएं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कप्तान की बात सुनते हुए कहा,
“आप सबने वाकई कुछ अद्भुत किया है। भारत में क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं है, यह लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। जब क्रिकेट अच्छा चलता है, पूरा देश खुश होता है, और जब थोड़ी सी भी गलती होती है, पूरा देश हिल जाता है। जब आप लगातार तीन मैच हारे थे, तब भी ट्रोलिंग और आलोचना हुई थी।”
हरमनप्रीत ने बाद में कहा कि 2017 वर्ल्ड कप के बाद पीएम मोदी के प्रेरणादायक शब्दों ने टीम को आगे बढ़ने की हिम्मत दी थी।
उन्होंने कहा,
“2017 में जब हम आपसे मिले थे, तब हम फाइनल हार गए थे, लेकिन उस समय आपने हमें प्रेरित किया था कि अगली बार मौका मिले तो अपना सर्वश्रेष्ठ दें। आज जब हम ट्रॉफी जीतकर आपके सामने खड़े हैं, तो वह अनुभव वाकई अविश्वसनीय है।”
स्मृति मंधाना, जो 2017 वर्ल्ड कप हार के बाद पीएम मोदी से मिलने वाली टीम का हिस्सा थीं, ने कहा,
“तब हम खाली हाथ लौटे थे, लेकिन अब हम आपकी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं और ट्रॉफी लेकर आए हैं। पिछले 6-7 सालों में हमने कई कोशिशें कीं, कई बार निराशा मिली, लेकिन शायद किस्मत में था कि भारत का पहला महिला वर्ल्ड कप हमारे घर में जीता जाए।”
मंधाना ने आगे कहा,
“आप हमेशा हमारे लिए प्रेरणा रहे हैं। आज हम देख रहे हैं कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं — चाहे वो इसरो हो या कोई और क्षेत्र। जब भी हम यह देखते हैं, हमें और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है ताकि हम आने वाली लड़कियों को भी प्रेरित कर सकें।”
With inputs from IANS