
जम्मू — सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने रविवार को जम्मू मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर द्वारा अर्द्धसैनिक बल की 60वीं स्थापना दिवस वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित यह मैराथन, ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू संभाग में होने वाला पहला बड़ा सार्वजनिक आयोजन है।
इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में शारीरिक फिटनेस और नशा-मुक्त जीवनशैली को बढ़ावा देना था। इसमें आम नागरिकों, सुरक्षाबलों के जवानों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
देशभर से 6,000 से अधिक प्रतिभागियों ने इस मैराथन के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 42 किमी, 21 किमी और 10 किमी की मुख्य श्रेणियों के अलावा 5 किमी की “रन फॉर फन” दौड़ भी शामिल थी।
कुछ विदेशी प्रतिभागियों ने भी इस मैराथन में हिस्सा लिया। कई धावक राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए देशभक्ति और बीएसएफ के जयघोष लगाते नजर आए।
डीजी चौधरी ने कहा, “जम्मू में बीएसएफ द्वारा यह पहली बार मैराथन आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य फिटनेस और नशा-मुक्त भारत को बढ़ावा देना है। जब हम फिटनेस के प्रति सजग होते हैं, तो इसका सकारात्मक प्रभाव पूरे राष्ट्र पर पड़ता है। प्रधानमंत्री के फिट इंडिया अभियान की सच्ची भावना तभी साकार होगी जब हर नागरिक स्वस्थ जीवनशैली अपनाएगा।”
ऑपरेशन सिंदूर में बीएसएफ की भूमिका का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह अभियान जनता द्वारा सराहा गया और इससे बल के प्रति जनविश्वास और मजबूत हुआ है।
उन्होंने आगे कहा, “कई युवा बीएसएफ से जुड़ रहे हैं, और यह सफल मैराथन इस बात का छोटा किंतु सार्थक उदाहरण है कि किस तरह बल जनता से जुड़ा हुआ है और देश को नशा-मुक्त बनाने के अपने मिशन पर अग्रसर है।”
बीएसएफ प्रमुख ने कहा कि बल में शामिल होने के प्रति युवाओं की बढ़ती रुचि, नागरिकों के विश्वास का प्रतीक है। “हम देश की सुरक्षा के लिए और अधिक समर्पण और जोश के साथ कार्य करते रहेंगे,” उन्होंने जोड़ा।
डीजी चौधरी ने मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे दूर-दूर से आए थे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर सरकार और स्थानीय प्रशासन के सहयोग की भी सराहना की।
मैराथन में केन्या से आए धावकों ने भी भाग लिया और बीएसएफ की मेजबानी की प्रशंसा की।
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी भी इस मैराथन के प्रमोटर और प्रतिभागी के रूप में जुड़े हुए हैं। उन्होंने अपने संदेश में लोगों से इस आयोजन में पूरे दिल से भाग लेने और शारीरिक फिटनेस व एकजुटता का संदेश फैलाने की अपील की।
सुनील शेट्टी ने कहा, “देश को बीएसएफ पर गर्व है, जो न केवल सीमाओं की रक्षा करती है, बल्कि लोगों को भी एकजुट करती है।”
With inputs from IANS