सुरेश रैना बोले: ‘रविंद्र जडेजा को बरकरार रखना चाहिए, वो CSK के लिए गन प्लेयर हैं’By Admin Mon, 10 November 2025 07:33 AM

नई दिल्ली — टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना ने कहा है कि रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी को आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइज़ी को किसी भी हालत में बरकरार रखना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CSK और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एक संभावित ट्रेड को लेकर बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि इस ट्रेड में संजू सैमसन को चेन्नई भेजा जा सकता है, जबकि रविंद्र जडेजा और एक अन्य खिलाड़ी राजस्थान की टीम में शामिल होंगे।

इस बीच, सुरेश रैना ने जडेजा का पूरा समर्थन किया और कहा कि उन्होंने वर्षों से CSK के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है, इसलिए उन्हें बनाए रखना बेहद जरूरी है। रैना ने जडेजा के साथ-साथ अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद, महेंद्र सिंह धोनी, और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को भी टीम में बनाए रखने की सलाह दी।

रैना ने कहा, “नूर अहमद को रिटेन करना चाहिए। वह एक मिस्ट्री स्पिनर हैं, इसलिए उन्हें टीम में बनाए रखना जरूरी है। एम.एस. धोनी को भी जरूर रिटेन करना चाहिए; वह इस सीज़न में खेल रहे हैं, इसलिए उन्हें टीम में बने रहना चाहिए। रुतुराज गायकवाड़ को कप्तान के रूप में जारी रखना चाहिए। और रविंद्र जडेजा को फिर से रिटेन करना ही होगा। वह CSK के लिए एक गन प्लेयर हैं, उन्होंने टीम के लिए वर्षों से शानदार प्रदर्शन किया है, इसलिए ‘सर रविंद्र जडेजा’ को टीम में रहना ही चाहिए।”

वहीं, रैना ने यह भी सुझाव दिया कि CSK को न्यूजीलैंड के ओपनर डेवॉन कॉनवे को रिलीज़ कर देना चाहिए और उनकी जगह किसी भारतीय खिलाड़ी को लेने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने दीपक हुड्डा और विजय शंकर को भी टीम से रिलीज़ करने की बात कही।

उन्होंने कहा, “डेवॉन कॉनवे को रिलीज़ करना चाहिए। CSK को एक लोकल ओपनर की जरूरत है, जिसे वे मिनी ऑक्शन में ढूंढ सकते हैं। विजय शंकर को पहले ही कई मौके मिल चुके हैं, इसलिए उन्हें भी रिलीज़ करना बेहतर होगा। दीपक हुड्डा को भी रिलीज़ किया जाना चाहिए। मिनी ऑक्शन में ऐसे कई खिलाड़ी उपलब्ध हैं जो इसी तरह का कॉम्बिनेशन टीम को दे सकते हैं। इन खिलाड़ियों को पिछले साल भी मौका मिला था, और हमने देखा कि उनका प्रदर्शन कैसा रहा। इसलिए CSK को अब कुछ नए चेहरों की तलाश करनी चाहिए।”

 

With inputs from IANS