भारत ने महिलाओं की ब्लाइंड टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को 209 रनों से हराया; नेपाल ने श्रीलंका पर दर्ज की जीतBy Admin Thu, 13 November 2025 04:38 AM

नई दिल्ली — टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए महिलाओं के ब्लाइंड टी20 विश्व कप के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 209 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा। इससे पहले, भारत ने उद्घाटन दिवस पर श्रीलंका को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 292 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान दीपिका टीसी (B3) ने 58 गेंदों पर 91 रनों की आतिशी पारी खेली, जबकि फूला सारन (B3) ने मात्र 22 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। इसके अलावा अनेखा देवी (B2) ने 14, अनु कुमारी (B1) ने 14 और काव्या वी (B1) ने नाबाद 12 रन जोड़े।
भारत को 52 अतिरिक्त रन और 26 रन की पेनल्टी भी मिली, जिससे कुल स्कोर ऑस्ट्रेलिया के लिए अप्राप्य बन गया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.3 ओवर में मात्र 57 रन पर ढेर हो गई।
हालांकि चनाकन बुआखाओ ने 40 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन भारतीय गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक नहीं सके। भारत ने सात रनआउट किए और अनुशासित गेंदबाजी से मैच पर पूरी तरह नियंत्रण रखा।

कप्तान दीपिका टीसी (B3) को शानदार प्रदर्शन और नेतृत्व के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दिन के पहले मुकाबले में नेपाल महिला टीम ने श्रीलंका महिला टीम को हराकर अपने अभियान की दमदार शुरुआत की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 87 रन बनाए। मिहिरानी दुलंजली (B3) ने 23 रन बनाकर सर्वाधिक योगदान दिया। नेपाल की गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की — कांति योगी ने 3 विकेट लेकर 21 रन दिए, जबकि बिनिता पुन ने 1 विकेट लेकर 11 रन देकर शानदार प्रदर्शन किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने मात्र 5.2 ओवर में जीत हासिल कर ली।
मांकेशी चौधरी ने मात्र 22 गेंदों में नाबाद 61 रन ठोके, जिसमें 11 चौके शामिल थे। सुस्मा तामांग के साथ साझेदारी करते हुए नेपाल ने 9 विकेट से emphatic जीत दर्ज की।

मांकेशी चौधरी को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

 

With inputs from IANS