
टोक्यो। भारत के निशानेबाज़ों ने टोक्यो में चल रहे 25वें समर डेफलिम्पिक्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में स्वर्ण और कांस्य, दोनों पदक अपने नाम कर लिए।
धनुष श्रीकांत और महित संधु की जोड़ी ने दक्षिण कोरिया के जिओन दैन और किम वूरिम को गोल्ड मेडल मैच में हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं मोहम्मद मुर्तज़ा वानिया और कोमल मिलिंद वाघमारे की जोड़ी ने यूक्रेन की वायोलेटा लाइकोवा और ओलेक्ज़ेंडर कोस्टिक को मात देकर कांस्य पदक अपने नाम किया। यह कांस्य पदक दोनों के व्यक्तिगत पदकों में एक और उपलब्धि जोड़ता है।
गोल्ड मेडल मैच में धनुष और महित ने शुरुआत से ही बढ़त बनाते हुए 4-0 की लीड हासिल की और पूरे मुकाबले में कोरियाई जोड़ी पर दबदबा बनाए रखा। अंततः भारतीय जोड़ी ने 17-7 से मैच जीत लिया। यह धनुष का डेफलिम्पिक्स में दूसरा स्वर्ण पदक है, जबकि महित ने व्यक्तिगत स्पर्धा में जीते रजत के बाद अब टीम इवेंट में स्वर्ण जोड़ा।
कांस्य पदक मैच कड़ा मुकाबला रहा। यूक्रेन की जोड़ी में महिलाओं की व्यक्तिगत स्वर्ण विजेता वायोलेटा लाइकोवा शामिल थीं। चौथे सीरीज़ के बाद दोनों टीमें 4-4 की बराबरी पर थीं और छठी सीरीज़ के अंत तक यूक्रेन 7-5 से आगे था। इसके बाद मुर्तज़ा वानिया और कोमल ने जोरदार वापसी करते हुए स्कोर 7-7, 8-8 और 10-10 से बराबर कर दिया। अगले राउंड्स में भारत ने दो राउंड जीते, जबकि दो में पॉइंट साझा हुए, और अंततः भारतीय जोड़ी ने 16-12 से मुकाबला जीतकर कांस्य पदक पक्का किया।
तीन दिनों की प्रतियोगिता में भारतीय निशानेबाज़ कुल नौ पदक जीत चुके हैं। एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट कल होगा, जिसमें भारत अपनी पदक तालिका और मजबूत करने की कोशिश करेगा।
With inputs from IANS