फेंसिंग नेशनल्स में हरियाणा ने महिला सेबर जीता, एसएससीबी को पुरुष एपे में स्वर्ण, तमिलनाडु ने जीता महिला फॉइल खिताबBy Admin Thu, 20 November 2025 06:22 AM

नई दिल्ली — नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम स्थित केडी जाधव हॉल में बुधवार को समाप्त हुई 36वीं सीनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप के अंतिम दिन तीनों फाइनल मुकाबलों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। महिला सेबर में हरियाणा ने, पुरुष एपे में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (SSCB) ने और महिला फॉइल में तमिलनाडु ने खिताब अपने नाम किया।

महिला सेबर टीम के फाइनल में हरियाणा ने पंजाब को कड़े मुकाबले में 45-44 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने कांस्य पदक हासिल किए। सेमीफाइनल में हरियाणा ने महाराष्ट्र को 45-43 से और पंजाब ने तमिलनाडु को 45-33 से पराजित किया था।

पुरुष एपे टीम फाइनल में एसएससीबी ने जम्मू-कश्मीर को 45-29 से मात देकर शीर्ष स्थान हासिल किया। पंजाब और मणिपुर ने कांस्य पदक जीते। सेमीफाइनल में एसएससीबी ने पंजाब को 45-29 से और जम्मू-कश्मीर ने मणिपुर को 45-32 से हराया।

महिला फॉइल टीम फाइनल में तमिलनाडु ने मणिपुर को 45-36 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ ने कांस्य पदक हासिल किए। सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने छत्तीसगढ़ को 45-35 से और मणिपुर ने चंडीगढ़ को 38-38 के बराबरी स्कोर के आधार पर हराया।

समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के खेल सचिव एवं भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के डीजी हरि रंजन राव, आईएएस, और आर्मी मुख्यालय के इंटीग्रेटेड ट्रेनिंग के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल अजय राम देव, एसएम उपस्थित रहे।

एक दिन पहले भी टीम इवेंट्स में जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और एसएससीबी ने शानदार प्रदर्शन किया था।

पुरुष सेबर टीम फाइनल में जम्मू-कश्मीर ने महाराष्ट्र को 45-38 से हराकर स्वर्ण जीता। एसएससीबी और उत्तर प्रदेश ने कांस्य पदक प्राप्त किए। सेमीफाइनल में जम्मू-कश्मीर ने एसएससीबी को 45-44 से और महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 45-29 से हराया।

महिला एपे टीम फाइनल में हरियाणा ने महाराष्ट्र को 45-24 से पराजित कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जबकि गुजरात और मध्य प्रदेश ने कांस्य जीता। सेमीफाइनल में हरियाणा ने गुजरात को 45-33 से और महाराष्ट्र ने मध्य प्रदेश को 45-42 से हराया।

पुरुष फॉइल टीम फाइनल में एसएससीबी ने हरियाणा को 45-26 से हराकर स्वर्ण जीता। तमिलनाडु और पंजाब ने कांस्य पदक हासिल किए। सेमीफाइनल में एसएससीबी ने तमिलनाडु को 42-29 से और हरियाणा ने पंजाब को 45-37 से मात दी।

 

With inputs from IANS