वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स: मिनाक्षी, अरुंधति, प्रीति और नूपुर ने जीता गोल्डBy Admin Fri, 21 November 2025 06:35 AM

ग्रेटर नोएडा। भारतीय महिला मुक्केबाज़ों ने गुरुवार को विजय सिंह पाठक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

भारत के लिए गोल्ड की शुरुआत मिनाक्षी हुड्डा ने की, जिन्होंने महिलाओं के 48 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में फोज़िलोवा फ़रज़ोना को 5-0 से मात दी।

मिनाक्षी ने मैच के बाद कहा, “मैं बहुत खुश हूं। मैं अपने जिला कोच विजय हुड्डा को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया। साथ ही आईटीबीपी, साई, ओजीक्यू और बीएफआई का आभार, जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाया। घरेलू दर्शकों ने मेरा मनोबल बढ़ाया, जिससे गोल्ड जीतने में मदद मिली।”

उन्होंने आगे कहा, “फाइनल से पहले मैं नर्वस थी, लेकिन जब मैंने बड़े पैमाने पर आए समर्थकों को देखा तो मैं प्रेरित हुई और 5-0 से जीत पाई। यह मेरा सबसे अच्छा साल है और मैं मेहनत जारी रखकर देश का नाम रोशन करना चाहती हूं।”

प्रीति ने महिलाओं के 54 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में इटली की सिरिन चराबी को 5-0 से हराकर भारत के खाते में दूसरा स्वर्ण जोड़ा। इसके बाद अरुंधति चौधरी ने उज्बेकिस्तान की जोकिरोवा अज़ीज़ा को 5-0 से शिकस्त देकर महिलाओं के 70 किलोग्राम वर्ग में भारत का दिन का तीसरा गोल्ड पक्का किया।

एक और शानदार नतीजे में नूपुर ने महिलाओं के 80+ किलोग्राम वर्ग में उज्बेकिस्तान की सोटिम्बोएवा ओल्टिनॉय को 5-0 से हराकर चौथा स्वर्ण पदक हासिल किया।

हालांकि, महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में जादूमणि को उज्बेकिस्तान की असिलबेक जलिलोव से हार का सामना करना पड़ा और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा।

इससे पहले, भारत के रिकॉर्ड 15 मुक्केबाज़ इस एलीट ‘एट-ओनली’ टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे, जो किसी भी देश की सबसे बड़ी संख्या है। दिन में बाद में जिन अन्य भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले होंगे, उनमें निकहत जरीन, जैस्मिन, परवीन, पूजा, सचिन आदि शामिल हैं।

 

With inputs from IANS