स्विएटेक ने विम्बलडन 2025 में रचा इतिहास, 6-0, 6-0 से जीता पहला खिताबBy Admin Sun, 13 July 2025 05:40 AM

लंदन: पोलैंड की स्टार टेनिस खिलाड़ी ईगा स्विएटेक ने विम्बलडन 2025 में इतिहास रचते हुए अपना पहला विम्बलडन महिला एकल खिताब और कुल मिलाकर छठा ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में अमांडा अनीसिमोवा को महज़ 57 मिनट में 6-0, 6-0 से मात दी।

पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 स्विएटेक, जो पहले ही चार बार फ्रेंच ओपन और एक बार यूएस ओपन जीत चुकी हैं, अब विम्बलडन खिताब के साथ हर सतह (सिंथेटिक, क्ले और घास) पर ग्रैंड स्लैम जीतने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।

यह ओपन एरा में केवल दूसरा मौका है जब किसी ग्रैंड स्लैम एकल फाइनल में डबल बगेल (6-0, 6-0) स्कोर रहा हो। इससे पहले 1988 में स्टेफी ग्राफ ने फ्रेंच ओपन फाइनल में नतालिया ज्वेरेवा को इसी स्कोर से हराया था।

स्विएटेक ने जून में चौथी बार रोलां गैरो (फ्रेंच ओपन) जीतने के बाद यह पहला खिताब जीता है और उन्होंने मेजर फाइनल्स में अपना रिकॉर्ड 6-0 कर लिया है — यानी उन्होंने जितने फाइनल खेले, सभी जीते।

यह जीत न केवल उन्हें ओपन एरा में विम्बलडन एकल खिताब जीतने वाली पहली पोलिश खिलाड़ी बनाती है, बल्कि यह उनका 100वां ग्रैंड स्लैम मैच जीत भी है।
स्विएटेक का अब ग्रैंड स्लैम मुख्य ड्रॉ में रिकॉर्ड 100-20 हो गया है, जो उन्होंने 2019 में अपने डेब्यू के बाद से बनाया है।

स्विएटेक ने विम्बलडन महिला एकल फाइनल में पहला सेट 6-0 से जीतकर भी इतिहास रच दिया। ऐसा पिछली बार 1983 में मार्टिना नवरतिलोवा ने किया था, जब उन्होंने एंड्रिया जैगर को 6-0, 6-3 से हराया था।

हालांकि अनीसिमोवा ने दूसरे सेट की शुरुआत में थोड़ा संघर्ष दिखाया और एक 90 मील/घंटा की फोरहैंड विनर लगाकर स्कोर 30-30 तक पहुंचाया, लेकिन वह इसे अंक में बदल नहीं सकीं।
स्विएटेक अब स्टेफी ग्राफ के उस खास क्लब में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में एक भी गेम नहीं गंवाया।

भले ही फाइनल में अनीसिमोवा को हार मिली, लेकिन विम्बलडन 2025 उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। उन्होंने सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका को हराकर पहली बार किसी नंबर-1 खिलाड़ी को पराजित किया और अब वह सोमवार को पहली बार टॉप 10 रैंकिंग में प्रवेश करेंगी।

 

With inputs from IANS