बुडापेस्ट — हंगरी के बुडापेस्ट में चल रहे 4वें रैंकिंग सीरीज़ “पोल्याक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल” कुश्ती टूर्नामेंट में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पुरुष और महिला फ्रीस्टाइल मुकाबलों में कई पदक अपने नाम किए। दुनिया के शीर्ष पहलवानों के बीच भारतीय दल ने शानदार कौशल और जुझारूपन का प्रदर्शन किया।
टूर्नामेंट का प्रमुख आकर्षण रहे सुजीत, जिन्होंने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। एशियाई अंडर-23 चैंपियन सुजीत ने जबरदस्त लय में खेलते हुए अल्बानिया के इस्लाम डुडाएव को 11-0, फ्रांस के खमज़ात को तकनीकी रूप से 2:43 मिनट में, और अर्मेनिया के वाज़गेन तेवान्यान को 6-1 से हराया। फाइनल में उन्होंने अज़रबैजान के अली रहीमज़ादे को 5-1 से पराजित किया।
राहुल (57 किग्रा) ने भी शानदार खेल दिखाते हुए कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में दक्षिण कोरिया के सुंगग्वोन किम को 5-3 से हराया। हालांकि, सेमीफाइनल में उन्हें अमेरिका से 6-7 की करीबी हार झेलनी पड़ी। इसके बाद उन्होंने जर्मनी के निक्लास स्टेकेले को 4-0 से हराकर कांस्य पर कब्जा जमाया।
अन्य पुरुष पहलवानों में उदित (61 किग्रा), जयदीप (74 किग्रा), चंदर मोहन (79 किग्रा) और विक्की (97 किग्रा) ने भी कड़ी टक्कर दी, लेकिन पदक से चूक गए। उदित को चोट के कारण हटना पड़ा, जबकि विक्की को रिपेचेज में हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय महिला टीम, हालांकि सिर्फ आठ पहलवानों तक सीमित रही, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा।
हर्षिता (72 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीता और फाइनल में कज़ाखस्तान की झमिला बाकबर्गेनोवा को 10-0 से हराया। उभरती हुई स्टार अंतिम (53 किग्रा) ने भी स्वर्ण पदक हासिल किया, जहां उन्होंने तुर्की, अमेरिका को हराने के बाद फाइनल में नतालिया मालिशेवा को 7-4 से शिकस्त दी।
नेहा (57 किग्रा) ने कज़ाखस्तान और हंगरी के खिलाफ जीत दर्ज की, लेकिन ओलंपिक चैंपियन हेलेन मारौलिस के खिलाफ फाइनल में 0-4 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
नीलम (53 किग्रा) ने क्वार्टरफाइनल में हार के बाद रिपेचेज में शानदार वापसी करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
दुर्भाग्यवश, प्रियांशी प्रजापत को चोट के कारण अपनी कांस्य पदक की मुकाबले से हटना पड़ा।
शनिवार को भारत की ओर से पुष्पा (55 किग्रा), मनीषा (62 किग्रा) और प्रिया (76 किग्रा) मुकाबले में उतरेंगी, जिससे और पदकों की उम्मीद बनी हुई है।
With inputs from IANS