नई दिल्ली- भारतीय डैफ क्रिकेट संघ (IDCA) द्वारा आयोजित छठी टी20 डैफ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सफल समापन चंडीगढ़ स्थित GMSSS ग्राउंड में हुआ, जहां डैफ लखनऊ जायंट्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। यह रोमांचक टूर्नामेंट 1 से 4 अगस्त तक चला।
इस टूर्नामेंट का आयोजन IDCA ने यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (UTCA) के सहयोग से किया था, जिसमें देशभर की आठ टीमों ने भाग लिया:
डैफ मुंबई स्टार्स
डैफ दिल्ली बुल्स
डैफ हैदराबाद ईगल्स
डैफ कोलकाता वॉरियर्स
डैफ चेन्नई ब्लास्टर्स
डैफ बैंगलोर बादशाह्स
डैफ पंजाब लायंस
डैफ लखनऊ जायंट्स (विजेता)
IDCA के अध्यक्ष सुमित जैन ने टूर्नामेंट की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए कहा,
"यह सिर्फ एक चैंपियनशिप नहीं, बल्कि साहस, उत्कृष्टता और समावेशन की भावना का उत्सव है। हम गर्व के साथ बधिर खिलाड़ियों की प्रतिभा और जज़्बे को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करते हैं।"
समापन समारोह और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय टंडन, अध्यक्ष – यूटी क्रिकेट एसोसिएशन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
IDCA की CEO रोमा बालवानी ने कहा,
“यह टूर्नामेंट IDCA की बधिर समुदाय को समान खेल अवसर प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारे खिलाड़ी जिस ऊर्जा, प्रतिभा और खेल भावना के साथ मैदान में उतरते हैं, वह प्रेरणादायक है। हम भारत में एक अधिक समावेशी खेल पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं।”
टूर्नामेंट पुरस्कार:
मैन ऑफ द मैच: आकाश सिंह (डैफ लखनऊ जायंट्स)
प्लेयर ऑफ द सीरीज़: प्रणील मोरे (डैफ बैंगलोर बादशाह्स)
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़: आकाश सिंह (डैफ लखनऊ जायंट्स)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़: प्रणील मोरे (डैफ बैंगलोर बादशाह्स)
सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर: सांती (डैफ बैंगलोर बादशाह्स)
फास्टेस्ट फिफ्टी और सुपर सिक्सेज़: आकाश सिंह (डैफ लखनऊ जायंट्स)
सर्वश्रेष्ठ फील्ड्समैन: कुलदीप सिंह (डैफ दिल्ली बुल्स)
सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़: अभिषेक सिंह (डैफ कोलकाता वॉरियर्स)
विजेता टीम: डैफ लखनऊ जायंट्स
उपविजेता टीम: डैफ बैंगलोर बादशाह्स
With inputs from IANS