राउटलिफ़-डैब्रोव्स्की ने जीता महिला युगल खिताब; मेक्टिक-राजीव ने पुरुषों का ताज अपने नाम कियाBy Admin Mon, 18 August 2025 06:11 AM

सिनसिनाटी- गैब्रिएला डैब्रोव्स्की और एरिन राउटलिफ़ ने सिनसिनाटी ओपन महिला युगल फाइनल में गुओ हान्यू और अलेक्ज़ांड्रा पानोवा को 6-4, 6-3 से हराकर बतौर जोड़ी अपना पहला डब्ल्यूटीए 1000 खिताब जीत लिया।

डैब्रोव्स्की और राउटलिफ़ ने दो साल पहले मॉन्ट्रियल में पहली बार जोड़ी बनाई थी। तब से अब तक दोनों साथ मिलकर छह खिताब जीत चुकी हैं, जिनमें यूएस ओपन और डब्ल्यूटीए फाइनल्स शामिल हैं, और करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी हासिल की है।

सिनसिनाटी की यह जीत उनका इस सीजन का दूसरा और कुल मिलाकर छठा खिताब है। जीत के बाद राउटलिफ़ डब्ल्यूटीए डबल्स रैंकिंग में नंबर 7 पर बनी रहेंगी, जबकि डैब्रोव्स्की पांच स्थान ऊपर चढ़कर नंबर 8 पर पहुंचेंगी।

राउटलिफ़ के लिए यह लगातार दूसरा सिनसिनाटी खिताब है। पिछले साल उन्होंने एशिया मुहम्मद के साथ जीत दर्ज की थी। उनके दोनों डब्ल्यूटीए 1000 खिताब इसी टूर्नामेंट में आए हैं।

डैब्रोव्स्की के लिए यह करियर का पांचवां डब्ल्यूटीए 1000 युगल खिताब है और 2022 मैड्रिड ओपन के बाद पहला।

वहीं पुरुष युगल में निकोला मेक्टिक और राजीव राम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लोरेंजो मुसेट्टी और लोरेंजो सोनेगो को फाइनल में हराकर बतौर जोड़ी अपना पहला मास्टर्स 1000 खिताब जीता।

साल के सिर्फ तीसरे टूर्नामेंट में पहली बार एकसाथ फाइनल खेलने उतरी इस जोड़ी ने वापसी करते हुए इटली की जोड़ी को 4-6, 6-3, 10-5 से 90 मिनट चले रोमांचक मुकाबले में पराजित किया और टीम के रूप में अपनी पहली ट्रॉफी हासिल की।

फाइनल तक पहुंचकर मेक्टिक उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए जिन्होंने नौों एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट्स के फाइनल में जगह बनाई है। वह रोहन बोपन्ना और माते पाविच के बाद तीसरे सक्रिय डबल्स खिलाड़ी बने। इस जीत से मेक्टिक ने अपना 11वां मास्टर्स 1000 खिताब जीता, जो किसी भी सक्रिय खिलाड़ी के सबसे ज्यादा हैं।

41 साल 4 महीने की उम्र में राजीव राम सिनसिनाटी ओपन एरा में दूसरे सबसे उम्रदराज पुरुष युगल चैंपियन बने। उनसे बड़े सिर्फ 42 वर्षीय डेनियल नेस्टर हैं, जिन्होंने 2015 में एडुआर्ड रोजर-वासलिन के साथ यह खिताब जीता था।

 

With inputs from IANS