एशियन शूटिंग चैंपियनशिप: किशोर निशानेबाजों ने शिमकेंट में भारत को दिलाई गोल्ड रश में बढ़तBy Admin Fri, 22 August 2025 04:20 AM

नई दिल्ली- कजाकिस्तान के शिमकेंट में चल रही 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप (राइफल/पिस्टल/शॉटगन) के चौथे दिन भारतीय किशोर निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच में से चार स्वर्ण पदक जीतकर सुर्खियां बटोरीं। इसके साथ ही भारत का कुल पदक आंकड़ा 26 पर पहुंच गया, जिसमें 14 स्वर्ण, छह रजत और छह कांस्य शामिल हैं। भारत ने पदक तालिका में अपनी शीर्ष स्थिति और मजबूत कर ली।

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल सीनियर स्पर्धा में सभी तीन भारतीय निशानेबाजों ने बेहतरीन क्वालिफिकेशन खेलते हुए टीम गोल्ड जीता। हालांकि, फाइनल में रुद्रांक्क्ष पाटिल और अर्जुन बाबूटा क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे और व्यक्तिगत पदक नहीं ला सके। पाटिल 24 शॉट्स के फाइनल में 20वें शॉट पर 207.6 स्कोर के साथ बाहर हुए, जबकि बाबूटा दो शॉट पहले 185.8 के स्कोर पर बाहर हो गए। कजाकिस्तान के इस्लाम सतपायेव ने स्वर्ण, चीन के लु डिंगके ने रजत और कोरिया के पार्क हैजून ने कांस्य जीता।

भारत के “अनुभवी” जूनियर अभिनव शॉ ने गोल्ड रश की शुरुआत की। उन्होंने नारायण प्रणव (631.1, तीसरा स्थान) और हिमांशु (630.9, चौथा स्थान) के साथ मिलकर क्वालिफिकेशन में 628.1 स्कोर किया। इस प्रदर्शन से न केवल उन्होंने खुद को फाइनल में जगह दिलाई, बल्कि टीम का कुल स्कोर 1890.1 रहा, जो एशियाई और जूनियर विश्व रिकॉर्ड रहा। इस स्कोर ने भारत को स्वर्ण भी दिलाया।

फाइनल में शॉ ने रोमांचक खेल दिखाया। शुरुआती दौर में पांचवें स्थान पर रहने के बाद वे धीरे-धीरे शीर्ष पर पहुंचे। अंतिम शॉट्स में कोरिया के ली ह्यूनसेओ से कांटे की टक्कर हुई, लेकिन शॉ ने आखिरी छह शॉट्स में 10.4 से नीचे न जाकर 0.1 अंक से जीत दर्ज की। उनका 21वां शॉट 10.9 रहा, जिसने उनकी जीत पक्की कर दी।

शॉटगन रेंज में मंसी रघुवंशी ने जूनियर महिलाओं की स्कीट फाइनल में 60 में से 53 हिट कर स्वर्ण पदक जीता। भारत की यशस्वी राठौर ने 52 हिट्स के साथ रजत जीता, जबकि कजाकिस्तान की लिडिया बशारोवा को कांस्य मिला। मंसी ने आखिरी 10 टारगेट पर लगातार हिट किया, जबकि यशस्वी दो टारगेट चूक गईं। भारत की ही अग्रिमा कंवर भी फाइनल तक पहुंचीं और छठे स्थान पर रहीं।

जूनियर पुरुष स्कीट में हरमेहर सिंह लल्ली (115, क्वालिफिकेशन में तीसरे) और ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया (110, क्वालिफिकेशन में पांचवें) ने क्रमशः 52 और 43 हिट्स के साथ रजत और कांस्य जीता। कजाकिस्तान के आर्त्योम सेडेल्निकोव ने 53 हिट्स के साथ स्वर्ण पदक जीता।

हालांकि, लल्ली और सिसोदिया स्वर्ण से वंचित नहीं रहे। उन्होंने अतुल सिंह राजावत (107) के साथ मिलकर जूनियर पुरुष स्कीट टीम इवेंट में कुल 338 स्कोर किया और कजाकिस्तान से चार अंक आगे रहकर भारत को टीम गोल्ड दिलाया।

 

With inputs from IANS