
अहमदाबाद। सीजी सेमी (CG Semi) ने गुरुवार को गुजरात के साणंद में भारत की पहली एंड-टू-एंड आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (OSAT) सुविधा की शुरुआत की। यह कदम देश को सेमीकंडक्टर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में पहला बड़ा कदम माना जा रहा है।
केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग तथा रेनिसास (Renesas) और स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के साथ साझेदारी में, सीजी सेमी अगले पांच वर्षों में लगभग 7,600 करोड़ रुपये का निवेश करके साणंद में दो अत्याधुनिक सुविधाएं (G1 और G2) विकसित कर रहा है।
रेलवे, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह साणंद में सीजी सेमी प्राइवेट लिमिटेड की पायलट प्रोडक्शन सुविधा की शुरुआत है।
गुरुवार को उद्घाटित G1 सुविधा की अधिकतम क्षमता करीब 5 लाख यूनिट प्रतिदिन होगी। यह चिप असेंबली, पैकेजिंग, टेस्टिंग और पोस्ट-टेस्ट सेवाओं की पूरी प्रक्रिया को संभालने में सक्षम है।
इस सुविधा में हाई-यील्ड उपकरण, लेवल-1 ऑटोमेशन और ट्रेसबिलिटी के लिए अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग एग्जिक्यूशन सिस्टम (MES) और रिलायबिलिटी व फेल्योर एनालिसिस के लिए इन-हाउस लैब्स मौजूद हैं। यह वर्तमान में ISO 9001 और IATF 16949 सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया में है।
कंपनी के अनुसार, विभिन्न पैकेजों पर ग्राहक योग्यता परीक्षण जल्द ही शुरू किए जाएंगे और वाणिज्यिक उत्पादन 2026 से शुरू करने का लक्ष्य है।
G1 से लगभग 3 किमी दूर स्थित G2 सुविधा निर्माणाधीन है और 2026 के अंत तक पूरी होने की संभावना है। इसके शुरू होने पर इसकी क्षमता करीब 1.45 करोड़ यूनिट प्रतिदिन होगी। दोनों सुविधाओं से आने वाले वर्षों में 5,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।
सीजी सेमी, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड की सहायक कंपनी है और मुरुगप्पा ग्रुप का हिस्सा है।
सीजी पावर के चेयरमैन वेल्लयन सुब्बैया ने कहा, “यह सुविधा सिर्फ मेरे या सीजी सेमी के लिए मील का पत्थर नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय मील का पत्थर है। यह दिखाता है कि सरकार और उद्योग किस तरह संकल्प, पूंजी और पैमाने के साथ मिलकर प्रधानमंत्री द्वारा निर्धारित विजन को साकार कर सकते हैं। यहां बनने वाली हर चिप भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम है।”
सीजी सेमी ने इस ओएसएटी के निर्माण और संचालन के लिए सेमीकंडक्टर क्षेत्र में 1,000 से अधिक वर्षों का संयुक्त अनुभव रखने वाले उद्योग विशेषज्ञों की टीम तैयार की है।
SEMI इंडिया और IESA के सीईओ एवं अध्यक्ष अशोक चंदक ने कहा, “साणंद में सीजी सेमी प्राइवेट लिमिटेड की पायलट प्रोडक्शन सुविधा का उद्घाटन भारत की सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग यात्रा में एक बड़ी छलांग है। ‘सेमिकॉन इंडिया 2025’ मेगा इवेंट से ठीक पहले आया यह मील का पत्थर दर्शाता है कि भारत बड़े पैमाने पर हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग देने की क्षमता रखता है।”
With inputs from IANS