पीएम मोदी आज करेंगे ‘सेमिकॉन इंडिया 2025’ का उद्घाटनBy Admin Tue, 02 September 2025 05:52 AM

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में ‘सेमिकॉन इंडिया - 2025’ का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

तीन दिवसीय यह सम्मेलन 2 से 4 सितम्बर तक चलेगा, जिसमें भारत में एक मजबूत, टिकाऊ और सक्षम सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने पर फोकस किया जाएगा।

सम्मेलन में सेमिकॉन इंडिया कार्यक्रम की प्रगति, सेमीकंडक्टर फैब और एडवांस पैकेजिंग प्रोजेक्ट्स, इंफ्रास्ट्रक्चर तैयारियां, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, अनुसंधान एवं नवाचार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, निवेश के अवसर, राज्यों की नीतियों के क्रियान्वयन समेत कई विषयों पर सत्र होंगे।

इस आयोजन में 33 देशों और क्षेत्रों से 350 से अधिक प्रदर्शक कंपनियां हिस्सा लेंगी, साथ ही रिकॉर्ड संख्या में वैश्विक हितधारक भी भाग लेंगे। इसे इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के अंतर्गत इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (ISM) और वैश्विक सेमीकंडक्टर उद्योग संघ SEMI के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

सम्मेलन में उद्योग जगत के नेता, नवप्रवर्तक, शिक्षाविद, सरकारी प्रतिनिधि और अन्य हितधारक एक साथ आकर सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन में सहयोग और तकनीकी प्रगति को आगे बढ़ाएंगे।

भारत ने 2021 में इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (ISM) की शुरुआत की थी और केवल चार वर्षों में इस यात्रा को विज़न से वास्तविकता में बदल दिया है। इस दिशा में सरकार ने 76,000 करोड़ रुपये की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना की घोषणा की थी, जिसमें से करीब 65,000 करोड़ रुपये पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं।

‘सेमिकॉन इंडिया 2025’ भारत की वैश्विक सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम में बदलती भूमिका को प्रदर्शित करेगा। इस आयोजन में लगभग 350 प्रदर्शक, 15,000 से अधिक आगंतुक, 6 देश-स्तरीय गोलमेज बैठकें, 4 कंट्री पवेलियन और 9 भारतीय राज्यों की भागीदारी होगी। यह दक्षिण एशिया में सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग का सबसे बड़ा मंच साबित होगा।

इस सम्मेलन में भारत की सेमीकंडक्टर प्रगति को उजागर किया जाएगा, जिसमें 10 स्वीकृत रणनीतिक परियोजनाएं शामिल हैं—जिनमें हाई-वॉल्यूम फैब्स, एडवांस पैकेजिंग, कंपाउंड सेमीकंडक्टर्स, OSATs और सरकार द्वारा अनुसंधान एवं स्टार्टअप्स को समर्थन शामिल है।

“बिल्डिंग द नेक्स्ट सेमीकंडक्टर पावरहाउस” थीम पर आधारित यह आयोजन फैब्स, एडवांस पैकेजिंग, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, एआई, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, सस्टेनेबिलिटी, वर्कफोर्स डेवलपमेंट, डिज़ाइंस और स्टार्टअप्स जैसे अहम क्षेत्रों में नवाचार और रुझानों पर गहन जानकारी प्रदान करेगा।

अब तक सेमिकॉन इंडिया के तीन संस्करण आयोजित हो चुके हैं—2022 (बेंगलुरु), 2023 (गांधीनगर) और 2024 (ग्रेटर नोएडा)।

 

With inputs from IANS