भारत में iPhone 17 और 17 Air की धूम, बिक्री में जबरदस्त उछालBy Admin Sun, 28 September 2025 07:01 AM

नई दिल्ली- ‘मेक इन इंडिया’ पहल को नई ताकत मिली है, क्योंकि एप्पल के iPhone 17 Air और iPhone 17 मॉडल भारत में पिछले साल के 16 सीरीज़ और Plus मॉडल्स की तुलना में कहीं अधिक लोकप्रिय साबित हो रहे हैं। देशभर में दुकानों से नए iPhone 17 सीरीज़ तेजी से बिक रहे हैं।

विश्लेषकों के अनुसार, इस बार एप्पल भारत में अब तक का सबसे ऊंचा त्योहारी बिक्री आंकड़ा छू लेगा। अनुमान है कि 2025 में कंपनी की बिक्री में 28% साल-दर-साल वृद्धि दर्ज होगी। पिछली वित्तीय वर्ष में एप्पल ने भारत में लगभग 9 अरब डॉलर की रिकॉर्ड बिक्री की थी।

पहले हफ्ते में ही iPhone 17 सीरीज़ की बिक्री iPhone 16 सीरीज़ से 19% ज्यादा रही। काउंटरपॉइंट रिसर्च के रिसर्च डायरेक्टर तरुण पाठक का कहना है कि, “नई iPhone 17 Air की कीमत ज्यादा होने के बावजूद, यह पिछले साल के Plus मॉडल से कहीं अधिक लोकप्रिय हो रही है।”

एप्पल इस त्योहारी तिमाही में 45 लाख यूनिट्स से ज्यादा शिपमेंट पार करने की राह पर है। इंडस्ट्री रिसर्च ग्रुप (IRG) के वाइस प्रेसिडेंट प्रभु राम ने कहा, “भारत जैसे मूल्य-संवेदनशील बाजार में भी प्रीमियम स्मार्टफोन की मांग बढ़ रही है। बढ़ती आय और मजबूत मिडिल क्लास इसकी वजह है।”

कीमतें:

  • iPhone 17 (256GB) – ₹82,900 से शुरू

  • iPhone 17 Air (256GB) – ₹1,19,900 से शुरू

  • iPhone 17 Pro (256GB) – ₹1,34,900 से शुरू

  • iPhone 17 Pro Max (256GB) – ₹1,49,900 से शुरू

iPhone 17 Air की खासियतें:

  • टाइटेनियम डिज़ाइन – हल्का और मजबूत

  • Ceramic Shield 2 – 3 गुना ज्यादा स्क्रैच रेसिस्टेंस

  • 6.5-इंच Super Retina XDR डिस्प्ले ProMotion (120Hz तक)

  • A19 Pro, N1 और C1X चिप्स – सबसे पावर-एफिशिएंट iPhone

  • 48MP Fusion मेन कैमरा और 18MP Center Stage फ्रंट कैमरा

iPhone 17 की खूबियां:

  • 6.3-इंच Super Retina XDR डिस्प्ले ProMotion के साथ

  • A19 चिप से हाई परफॉर्मेंस

  • 48MP Fusion मेन कैमरा + 48MP Fusion Ultra Wide कैमरा

  • नया Center Stage फ्रंट कैमरा

एप्पल के लिए भारत अब केवल बड़ा उपभोक्ता बाज़ार ही नहीं, बल्कि निर्माण का वैश्विक केंद्र भी बनता जा रहा है। कंपनी हर पांच में से एक iPhone अब भारत में ही बना रही है।

 

With inputs from IANS