मैक्रों ने कहा: 26 देशों ने यूक्रेन युद्धविराम तैनाती के लिए की प्रतिबद्धताBy Admin Fri, 05 September 2025 06:31 AM

पेरिस- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की कि 26 देशों, जिनमें ज्यादातर यूरोपीय देश शामिल हैं, ने भविष्य में होने वाले रूस-यूक्रेन युद्धविराम के तहत सैनिक तैनात करने की औपचारिक प्रतिबद्धता जताई है, हालांकि उन्हें सीधे मोर्चे पर नहीं भेजा जाएगा।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैक्रों ने कहा कि ये देश एक “आश्वासन बल” (Reassurance Force) में योगदान देंगे, जो यूक्रेन में सैनिक तैनात कर सकता है या फिर थल, जल और वायु मार्ग से सहयोग प्रदान कर सकता है।

उन्होंने बताया कि शिखर वार्ता के बाद प्रतिभागियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वार्ता की और आने वाले दिनों में अमेरिका से भी सुरक्षा गारंटी योगदान को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में संकेत दिया था कि अमेरिका का समर्थन “संभवतः” हवाई सहयोग के रूप में मिल सकता है। वहीं, जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से “यूक्रेन के आसमान की अधिकतम सुरक्षा” को लेकर बातचीत की है।

35 देशों की बैठक, जिसे “कोएलिशन ऑफ द विलिंग” (Coalition of the Willing) कहा गया, के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिकी समर्थन आने वाले दिनों में तय हो जाएगा।

जेलेंस्की ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए इसे एक “ठोस कदम” बताया और जोर दिया कि शांति प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय या त्रिपक्षीय मुलाकात “आवश्यक” है।

यह घोषणा गुरुवार को हुई एक वर्चुअल बैठक के बाद सामने आई, जिसकी सह-अध्यक्षता मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने की। इस समूह में लगभग 30 देश, ज्यादातर यूरोपीय, शामिल हैं, जिन्होंने यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने का वादा किया है।

 

With inputs from IANS