मैक्सिको में गैस टैंकर ट्रक विस्फोट: 3 की मौत, 50 से अधिक घायलBy Admin Thu, 11 September 2025 07:30 AM

मैक्सिको सिटी- मैक्सिको सिटी में गैस टैंकर ट्रक में हुए भीषण विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से 19 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार हादसा ज़ारागोज़ा रोड पर कॉनकॉर्डिया ब्रिज के नीचे हुआ। मैक्सिको सिटी की सरकार की प्रमुख क्लारा ब्रुगाडा मोलिना ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि घटना बुधवार दोपहर 2:20 बजे (स्थानीय समय) हुई, जब 49,500 लीटर क्षमता वाला ट्रक पलट गया। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

विस्फोट की चपेट में 18 वाहन भी आ गए। 19 गंभीर रूप से घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के लिए नाकाबंदी की गई है, ताकि जांच के दौरान हादसे के कारणों का सही-सही पता लगाया जा सके।

मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा समन्वय, नेशनल गार्ड, रक्षा मंत्रालय और सरकारी अस्पतालों का नेटवर्क मिलकर घायलों और प्रभावितों को सहायता प्रदान कर रहे हैं।

राष्ट्रपति ने आपातकालीन सेवाओं की त्वरित कार्रवाई की सराहना भी की।

 

With inputs from IANS