एलजी एनर्जी सॉल्यूशन के सीईओ ने अमेरिकी हिरासत से लौटे कर्मचारियों को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दियाBy Admin Fri, 12 September 2025 10:32 AM

सियोल- एलजी एनर्जी सॉल्यूशन लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) किम डोंग-म्यंग ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी उन कर्मचारियों को हर संभव सहयोग देगी, जो अमेरिका में एक हफ्ते तक हिरासत में रहने के बाद स्वदेश लौटे हैं। ये कर्मचारी जॉर्जिया में एक बैटरी प्लांट निर्माण स्थल पर हुई इमिग्रेशन रेड के दौरान पकड़े गए थे।

किम का यह बयान उस समय आया जब 300 से अधिक दक्षिण कोरियाई कर्मचारियों को लेकर एक कोरियन एयर का विमान इंचियोन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।

पत्रकारों से बातचीत में किम ने कहा, “हालांकि कई कठिनाइयाँ आईं, लेकिन सरकारी अधिकारियों ने इस परिणाम तक पहुँचने के लिए कड़ी मेहनत की। हम उनके असाधारण प्रयासों के लिए बेहद आभारी हैं, जिनसे कर्मचारियों की तुरंत रिहाई संभव हुई और यह भी सुनिश्चित हुआ कि अमेरिका में उनके पुनः प्रवेश पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े।”

सीईओ ने आश्वासन दिया कि कंपनी लौटे हुए कर्मचारियों को दोबारा बसने और सामान्य जीवन शुरू करने में पूरा सहयोग करेगी।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते जॉर्जिया में ह्युंडई मोटर ग्रुप और एलजी एनर्जी सॉल्यूशन के संयुक्त उपक्रम द्वारा बनाए जा रहे बैटरी प्लांट के निर्माण स्थल पर बड़े पैमाने पर इमिग्रेशन रेड हुई थी, जिसके बाद इन कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया था।

निर्माण कार्य में संभावित व्यवधान के बारे में पूछे जाने पर किम ने कहा कि स्थिति “नियंत्रण योग्य” है और यह उतनी गंभीर नहीं है, जितनी कुछ रिपोर्टों में बताई गई है।

कर्मचारियों को स्थानीय समयानुसार गुरुवार सुबह फोल्क्सटन स्थित हिरासत केंद्रों से रिहा किया गया। इसके लिए सियोल सरकार ने वॉशिंगटन के साथ गहन वार्ताएं कीं और उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की।

इस घटना के बाद दक्षिण कोरिया के शीर्ष राजनयिक वॉशिंगटन पहुँचे और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर मामला उठाया। वहीं, ह्युंडई और एलजी के वरिष्ठ अधिकारी भी जॉर्जिया गए ताकि स्थिति को संभाला जा सके।

बातचीत के बाद यह तय हुआ कि कर्मचारियों को जबरन निर्वासित करने के बजाय स्वेच्छा से घर लौटने दिया जाएगा, जिससे उनके भविष्य में अमेरिका की यात्रा पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े।

 

With inputs from IANS