
नई दिल्ली – अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताक़ी गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचे। उनका यह सप्ताहभर का दौरा भारत और अफगानिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय संवाद को मज़बूत करने पर केंद्रित रहेगा।
भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक्स (X) पर उनका स्वागत करते हुए कहा कि, “हम उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर सार्थक चर्चा की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”
मुत्ताक़ी अपने 16 अक्टूबर तक चलने वाले इस दौरे के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे।
इससे पहले मुत्ताक़ी की भारत यात्रा कुछ सप्ताह के लिए टल गई थी क्योंकि उन्हें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) से यात्रा प्रतिबंध में छूट नहीं मिल पाई थी। बीते सप्ताह यूएनएससी समिति ने उनके भारत दौरे के लिए यात्रा छूट को मंज़ूरी दी।
भारत की ओर से अफगानिस्तान को दी जा रही मानवीय सहायता, बुनियादी ढांचा परियोजनाएँ, और आपसी संवाद की दिशा इस यात्रा के प्रमुख विषय रहेंगे। हाल ही में जब अफगानिस्तान में भूकंप आया था, भारत ने उसी दिन कुनार प्रांत में राहत सामग्री भेजी थी, और बाद में चाबहार मार्ग से और मदद पहुंचाई थी।
यह दौरा पिछले कुछ महीनों में हुई कई कूटनीतिक बैठकों की कड़ी है। इससे पहले जनवरी में भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मुत्ताक़ी से मुलाकात की थी। इसके अलावा अफगान सरकार के कई अधिकारी हाल के महीनों में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के सिलसिले में भारत आ चुके हैं।
With inputs from IANS