अफगानिस्तान में भीषण भूकंप, 7 की मौत, 100 से अधिक घायलBy Admin Mon, 03 November 2025 04:30 AM

काबुल — उत्तरी अफगानिस्तान में सोमवार तड़के आए 6.3 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप ने तबाही मचा दी, जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भूकंप का केंद्र मज़ार-ए-शरीफ शहर के पास था।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 28 किलोमीटर गहराई में स्थित था। संस्था के PAGER सिस्टम ने “ऑरेंज अलर्ट” जारी करते हुए चेतावनी दी कि इस आपदा में भारी जनहानि और व्यापक क्षति की संभावना है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर साझा किए गए वीडियो और तस्वीरों में ढही हुई इमारतें, मलबे में फंसे लोगों को बचाने के प्रयास और विस्तृत तबाही के दृश्य दिखाई दे रहे हैं।

पहले भी झेल चुका है कई भूकंप

इससे पहले 23 सितम्बर को अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र जर्मनी के GFZ रिसर्च सेंटर के अनुसार 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर था।

2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद देश कई विनाशकारी भूकंपों से जूझ चुका है। इनमें से सबसे भीषण 2023 में पश्चिमी हेरात क्षेत्र में आया भूकंप था, जिसमें 1,500 से अधिक लोगों की मौत हुई और 63,000 से अधिक घर नष्ट हो गए थे।

इसके अलावा, इस वर्ष 31 अगस्त को आए 6.0 तीव्रता के उथले भूकंप ने 2,200 से अधिक लोगों की जान ली, जो हालिया अफगान इतिहास का सबसे घातक भूकंप माना गया।

दुनिया के सबसे भूकंप-प्रवण क्षेत्रों में से एक

अफगानिस्तान यूरेशियन और इंडियन टेक्टोनिक प्लेट्स के टकराव क्षेत्र में स्थित है, जिसके साथ अरबियन प्लेट का भी प्रभाव है। यही कारण है कि यह दुनिया के सबसे भूकंप-संवेदनशील देशों में से एक है।

ब्रिटिश जियोलॉजिकल सर्वे के सिस्मोलॉजिस्ट ब्रायन बैप्टी के अनुसार, 1900 से अब तक उत्तर-पूर्वी अफगानिस्तान में 7.0 से अधिक तीव्रता वाले 12 भूकंप आ चुके हैं। अध्ययन बताते हैं कि 1990 के बाद से 5.0 से अधिक तीव्रता वाले 355 से ज़्यादा भूकंप देशभर में दर्ज किए गए हैं।

अन्य संकटों से भी जूझ रहा है देश

लगातार युद्धों से तबाह अफगानिस्तान गरीबी, सूखे और पाकिस्तान व ईरान से लाखों शरणार्थियों की जबरन वापसी जैसी अनेक संकटों से भी संघर्ष कर रहा है।

पूर्वी और उत्तर-पूर्वी अफगानिस्तान, विशेष रूप से उज़्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान और पाकिस्तान की सीमाओं से सटे इलाके, सबसे अधिक भूकंप-प्रवण क्षेत्र बने हुए हैं।

 

With inputs from IANS