
क्वेटा- पाकिस्तान के बलूचिस्तान स्थित बोलान पास क्षेत्र में जैफ़र एक्सप्रेस पर एक बार फिर हमला किया गया है, स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को जानकारी दी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले डेढ़ महीने में क्वेटा और सिबी के बीच यह छठी बार है जब इस ट्रेन को निशाना बनाया गया है, जिसे पाकिस्तान के प्रमुख दैनिक डॉन ने रिपोर्ट किया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई, जब ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी। ट्रेन जैसे ही आब-ए-गुम क्षेत्र के पास पहुँची, सशस्त्र हमलावरों ने उस पर गोलियाँ चलाईं।
ट्रेन में मौजूद रेलवे पुलिस एवं सुरक्षा कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की। थोड़ी देर चली गोलीबारी के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में किसी भी प्रकार की हताहत की सूचना नहीं है।
7 अक्टूबर को सिंध के शिकारपुर जिले में क्वेटा जा रही जैफ़र एक्सप्रेस पर हुए विस्फोट में कम से कम 7 लोग घायल हुए थे।
शिकारपुर के डिप्टी कमिश्नर शकील आबरो ने बताया था कि सुल्तान कोट स्टेशन से एक किलोमीटर दूर ट्रैक पर धमाका हुआ था।
24 सितम्बर को बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले के स्पिज़ेंड क्षेत्र में हुए बम धमाके में भी जैफ़र एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया था, जिसमें 12 लोग घायल हुए थे। धमाके के बाद ट्रेन की छह बोगियाँ पटरी से उतर गईं।
इस वर्ष मार्च में, क्वेटा से पेशावर जा रही जैफ़र एक्सप्रेस को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) की मजीद ब्रिगेड ने अगवा कर लिया था, जिसमें 400 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया था।
यह घटना 11 मार्च को बोलान पास के धबर इलाके में ट्रैक उड़ाने के बाद हुई थी।
24 घंटे से अधिक चली इस तनावपूर्ण स्थिति का अंत सुरक्षा बलों की कार्रवाई के बाद हुआ।
BLA ने दावा किया था कि उसने कम से कम 20 सुरक्षा कर्मियों की पहचान पत्र देखकर हत्या कर दी थी।
जैफ़र एक्सप्रेस पर लगातार हो रहे हमले पाकिस्तान में रेल सुरक्षा और बलूचिस्तान की अस्थिर स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।
With inputs from IANS