एक साल बाद भी 'जुलाई चार्टर' तैयार नहीं, NCP ने दी बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन की चेतावनीBy Admin Mon, 28 July 2025 07:48 AM

ढाका: बांग्लादेश की नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के संयोजक नाहिद इस्लाम ने चेतावनी दी है कि अगर मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार 5 अगस्त तक 'जुलाई चार्टर' की घोषणा नहीं करती है, तो वे ढाका के केंद्रीय शहीद मीनार पर धरना प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी सोमवार को स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई।

रविवार को शेरपुर जिला इकाई द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए नाहिद इस्लाम ने कहा:
"हम 3 अगस्त को फिर ढाका लौटेंगे और जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती, तब तक शहीद मीनार परिसर नहीं छोड़ेंगे।"

उन्होंने कहा,
"लगभग एक साल बीत चुका है, लेकिन अंतरिम सरकार अब तक जुलाई चार्टर तैयार नहीं कर पाई है। अब सुनने में आ रहा है कि इसे जल्द घोषित किया जा सकता है। लेकिन यदि इसमें मूलभूत सुधार शामिल नहीं किए गए, तो NCP इसे स्वीकार नहीं करेगी।"

नाहिद ने अपनी पार्टी की मांग दोहराते हुए कहा कि

  • संसद में एक उच्च सदन (Upper House) का गठन किया जाए।

  • प्रोफोर्शनल रिप्रजेंटेशन (PR) प्रणाली के तहत चुनाव कराए जाएं।

  • नए सुधार ढांचे में प्रधानमंत्री की शक्तियों में कटौती की जाए।

द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, नाहिद ने साफ कहा कि जब तक इन बिंदुओं को जुलाई चार्टर में नहीं जोड़ा जाएगा, NCP उसे समर्थन नहीं देगी।

गौरतलब है कि पिछले महीने, बांग्लादेश में जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच, 30 राजनीतिक दलों और नेशनल कंसेंसस कमीशन (NCC) के साथ दूसरे चरण की वार्ता शुरू हुई थी। इसका उद्देश्य था—विभिन्न सुधार आयोगों की सिफारिशों को अंतिम रूप देना और जुलाई चार्टर का मसौदा तैयार करना।

हालांकि, दूसरे दौर की इस बातचीत में राजनीतिक दलों के बीच विवाद और मतभेद के कारण मुख्य सुधारों पर सहमति नहीं बन पाई है।

दिलचस्प बात यह है कि जो राजनीतिक दल और छात्र नेता पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली منتخب अवामी लीग सरकार को हटाने के लिए यूनुस के साथ जुड़े थे, वे अब सार्वजनिक मंचों और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

 

With inputs from IANS