अमेरिका में पाकिस्तान सेना प्रमुख के ‘परमाणु शोर-शराबे’ पर भारत का पलटवारBy Admin Mon, 11 August 2025 10:15 AM

नई दिल्ली — भारत ने सोमवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल सैयद असीम मुनीर के हालिया अमेरिका दौरे के दौरान दिए गए बयानों को “गैर-जिम्मेदाराना” और “परमाणु शोर-शराबा” करार देते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी।

फ्लोरिडा के टैम्पा शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुनीर ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान कभी भी भारत को सिंधु नदी का पानी रोकने नहीं देगा और यदि भारत कोई बांध बनाता है तो उसे नष्ट कर देगा। उन्होंने कहा, “सिंधु नदी भारतीयों की निजी संपत्ति नहीं है।”

भारत के विदेश मंत्रालय ने जवाब में कहा कि इस तरह की बयानबाजी पाकिस्तान के परमाणु नियंत्रण तंत्र पर पहले से मौजूद अंतरराष्ट्रीय संदेह को और गहरा करती है, खासकर तब जब उसकी सेना आतंकवादी समूहों से मिली हुई हो। मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा, “भारत परमाणु धमकी के आगे झुकने वाला नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा कि किसी मित्र देश की धरती से ऐसे बयान देना खेदजनक है।

मुनीर का यह अमेरिकी दौरा पिछले दो महीनों में दूसरा था। जून में उनके पिछले दौरे के दौरान वॉशिंगटन में पाकिस्तानी प्रवासियों और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों ने उन्हें मानवाधिकार उल्लंघन का दोषी ठहराते हुए तीखे नारे लगाए, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

विश्लेषकों के अनुसार, विदेशों में मुनीर की आक्रामक कूटनीति पाकिस्तान में सेना के राजनीतिक, न्यायिक और आर्थिक क्षेत्रों पर बढ़ते वर्चस्व को दर्शाती है। उनके कार्यकाल में बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में विद्रोही हमलों में पाकिस्तानी सैनिकों की भारी जानहानि हुई है।

यह पहला मौका नहीं है जब भारत ने मुनीर को आड़े हाथों लिया हो। इस वर्ष अप्रैल में भी भारत ने उनके उस बयान को खारिज किया था जिसमें उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान की “शिरा” बताया था, और दोहराया था कि कश्मीर भारत का केंद्रशासित प्रदेश है।

 

With inputs from IANS