पाकिस्तान: भीषण बारिश और बाढ़ से 48 घंटे में 307 की मौतBy Admin Sat, 16 August 2025 12:18 PM

इस्लामाबाद- पाकिस्तान में मूसलाधार मानसूनी बारिश और अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचा दी है। पिछले 48 घंटों में खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत में 307 लोगों की मौत और 23 घायल हुए हैं। यह जानकारी प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) ने शनिवार को दी।

सबसे ज़्यादा तबाही बुनर ज़िले में

PDMA के अनुसार,

  • बुनर ज़िला सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां 184 मौतें हुईं।

  • शांगला में 36, बजौर में 21, मानसेहरा में 23, स्वात में 22, बटग्राम में 15, लोअर दिर में 5 और एबटाबाद में 1 मौत दर्ज की गई।

मृतकों में 279 पुरुष, 15 महिलाएँ और 13 बच्चे शामिल हैं।

बारिश से आई इस आपदा में 63 घर पूरी तरह नष्ट हो गए और 74 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए, जबकि कई स्कूल और पुल बह गए।

हालात और बिगड़ सकते हैं

पाकिस्तान मौसम विभाग (PMD) ने चेतावनी दी है कि केपी के ऊपरी हिस्सों में भारी वर्षा जारी रह सकती है।

  • बुनर ज़िले के डिप्टी कमिश्नर ने दग्गर, गडेज़ाई, गागरा, मंदनर और चगऱ्ज़ई में बाढ़ आपातकाल घोषित कर दिया है।

  • बचाव दल तेज़ बहाव और उफनती नदियों के बीच राहत कार्य कर रहे हैं।

बुनर निवासी अज़ीज़ुल्लाह ने बताया: “मुझे ज़ोरदार आवाज़ सुनाई दी, जैसे पहाड़ खिसक रहा हो। पूरा इलाका हिलने लगा। मुझे लगा क़यामत आ गई है।”

बजौर और मानसेहरा-बटग्राम में सबसे घातक घटनाएँ

  • बजौर ज़िले में आधी रात को बादल फटने और बिजली गिरने से जबराई गाँव (सालारज़ई तहसील) पूरी तरह तबाह हो गया। यहाँ चार घर ध्वस्त हुए, जिसमें 21 मौतें और 5 घायल हुए।

  • डिप्टी कमिश्नर शाहिद अली ने बताया कि 19 शव बरामद किए गए हैं, लेकिन तेज़ बहाव और भूस्खलन से राहत कार्य बाधित हुआ है।

  • वहीं, मानसेहरा-बटग्राम सीमा के शिमलाई क्षेत्र में धेरी हलीम नीलबान गाँव पर बादल फटा। बिजली गिरने और अचानक बाढ़ आने से 10 घर नंधर नदी में बह गए और 25 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

  • अब तक 16 शव बरामद किए गए हैं, जिनमें महिलाएँ और बच्चे भी शामिल हैं, जबकि लापता लोगों की तलाश जारी है।

 

With inputs from IANS