
मुंबई। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर खुला, जब अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (DHS) की एक ड्राफ्ट अधिसूचना में खुलासा हुआ कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार से भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने जा रहे हैं।
इस खबर का असर शुरुआती कारोबार में ही देखने को मिला।
निफ्टी 50 167.90 अंकों (0.67%) की गिरावट के साथ 24,799 पर आ गया।
सेंसेक्स 546 अंकों (0.67%) की गिरावट के साथ 81,089 पर बंद हुआ।
ट्रंप ने इससे पहले कहा था कि अमेरिका, भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद को देखते हुए, भारतीय उत्पादों पर टैरिफ 25% से बढ़ाकर 50% करेगा।
सेक्टोरल इंडेक्स की स्थिति
निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.04% टूटा।
निफ्टी फार्मा 1.57% नीचे गया।
निफ्टी पीएसयू बैंक 0.84% गिरा।
निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.96% नीचे रहा।
टॉप गेनर्स और लूज़र्स
गैनर्स: बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, एचयूएल और इंफोसिस।
लूज़र्स: टाटा स्टील, डॉ. रेड्डीज लैब्स, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स।
मार्केट एनालिस्ट की राय
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा, “निफ्टी का 25,000/25,033 के ऊपर बंद न होना दिखाता है कि खरीदार ऊंचे दामों पर दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। इससे गिरावट की गुंजाइश बनी रहती है। अगर निफ्टी 24,870 से नीचे जाता है तो तेजी की संभावना कम हो जाएगी, और 24,740 से नीचे गिरने पर और दबाव आ सकता है।”
वहीं, जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वी. के. विजयकुमार ने कहा, “बाजार की मजबूती का मुख्य कारण लिक्विडिटी है और यह प्रवाह जारी रहने की संभावना है। इसलिए बड़ी गिरावट की संभावना कम है। निवेशकों को महंगे स्मॉल कैप्स से बचना चाहिए और उचित वैल्यू वाले लार्ज कैप्स पर ध्यान देना चाहिए।”
ग्लोबल मार्केट्स
अमेरिकी बाजार: डॉव जोन्स 0.77% टूटा, नैस्डैक 0.22% गिरा और एसएंडपी 500 में 0.43% की गिरावट आई।
एशियाई बाजार: शंघाई इंडेक्स 0.07% चढ़ा, जबकि जापान का निक्केई 1.06% टूटा। हांगकांग का हैंगसेंग 0.13% गिरा और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1% नीचे गया।
सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने लगातार दूसरे दिन बिकवाली की और ₹2,466 करोड़ के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹3,176 करोड़ के शेयर खरीदे।
With inputs from IANS