
मुंबई- टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह यात्री वाहनों पर हाल ही में हुई जीएसटी कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएगी।
नई कीमतें 22 सितम्बर से लागू होंगी, जिस दिन संशोधित जीएसटी दरें प्रभावी होंगी।
कंपनी ने अपने बयान में कहा, “यात्री वाहनों पर जीएसटी में की गई कटौती एक प्रगतिशील और समयानुकूल निर्णय है, जो भारत के लाखों लोगों के लिए व्यक्तिगत गतिशीलता को और अधिक सुलभ बनाएगा।”
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने कहा कि जीएसटी में कटौती एक दूरदर्शी कदम है, जो लोगों के लिए कार खरीदना और आसान बना देगा।
उन्होंने कहा कि कंपनी सरकार की इस पहल की भावना का सम्मान करते हुए कर कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएगी।
चंद्रा ने कहा, “प्रधानमंत्री की सोच, वित्त मंत्री के इरादे और हमारी ‘कस्टमर फर्स्ट’ नीति के अनुरूप, टाटा मोटर्स ग्राहकों को जीएसटी कटौती का पूरा फायदा देगी। इससे हमारी लोकप्रिय कारें और एसयूवी और भी सुलभ होंगी, जिससे पहली बार खरीददारों को सुविधा मिलेगी और नए दौर की मोबिलिटी की ओर बदलाव तेज होगा।”
इस कदम से टाटा की लोकप्रिय कारों और एसयूवी की कीमतों में बड़ी कमी आएगी। मॉडल के अनुसार, ग्राहकों को 65,000 रुपये से लेकर 1.55 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है।
कंपनी के अनुसार, टियागो की कीमत में 75,000 रुपये तक, टिगोर में 80,000 रुपये तक, अल्ट्रोज़ में 1.10 लाख रुपये तक, पंच में 85,000 रुपये तक और सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी नेक्सॉन में 1.55 लाख रुपये तक की कटौती होगी।
नई लॉन्च हुई कर्व्व पर भी 65,000 रुपये तक की राहत मिलेगी। बड़ी एसयूवी में हैरियर 1.40 लाख रुपये तक और सफारी 1.45 लाख रुपये तक सस्ती होगी।
टाटा मोटर्स ने कहा कि आगामी त्योहारी सीजन में मांग मजबूत रहने की उम्मीद है और ग्राहकों को समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए गाड़ियां जल्दी बुक करने की सलाह दी है।
With inputs from IANS