मध्य प्रदेश में अदाणी पावर लगाएगी 1,600 मेगावाट की नई थर्मल परियोजनाBy Admin Thu, 11 September 2025 07:23 AM

अहमदाबाद- अदाणी पावर लिमिटेड (APL) ने गुरुवार को बताया कि उसे मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) से हाल ही में संपन्न निविदा प्रक्रिया के तहत कुल 1,600 मेगावाट क्षमता का ऑर्डर मिला है। यह भारत में थर्मल पावर टेंडर में पहली बार ग्रीनशू ऑप्शन अपनाने का मामला है।

देश की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की थर्मल पावर जनरेटर कंपनी को MPPMCL से 800 मेगावाट अतिरिक्त क्षमता का लैटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है, जो ग्रीनशू ऑप्शन के तहत प्रदान किया गया है।

कंपनी मध्य प्रदेश के अनूपपुर ज़िले में 800-800 मेगावाट की दो यूनिट (कुल 1,600 मेगावाट) स्थापित करेगी, जिन्हें निर्धारित तिथि से 60 महीने के भीतर चालू किया जाएगा। इस परियोजना पर लगभग 21,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिसमें प्लांट और उससे जुड़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर शामिल है।

निर्माण चरण के दौरान परियोजना से 9,000 से 10,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा, जबकि संचालन शुरू होने के बाद करीब 2,000 लोगों को स्थायी रोजगार उपलब्ध होगा।

अदाणी समूह की इस कंपनी को इससे पहले भी इसी निविदा प्रक्रिया में शुरुआती 800 मेगावाट का ऑर्डर मिला था। बीते 12 महीनों में यह कंपनी को मिला पांचवां बड़ा पावर सप्लाई ऑर्डर है, जिससे इसकी कुल प्राप्त क्षमता 7,200 मेगावाट हो गई है।

अदाणी पावर के सीईओ एस.बी. ख्यालिया ने कहा, “हमें खुशी है कि अदाणी पावर ने न केवल शुरुआती 800 मेगावाट परियोजना जीती, बल्कि ग्रीनशू ऑप्शन के तहत अतिरिक्त 800 मेगावाट भी हासिल किया। यह हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है कि हम राज्य और जनता को विश्वसनीय, किफायती और सतत ऊर्जा उपलब्ध कराएँगे।”

यह अतिरिक्त 800 मेगावाट क्षमता भी पहले वाली दर ₹5.838 प्रति यूनिट (kWh) पर दी जाएगी। इसके तहत APL एक नई 1,600 मेगावाट (800x2) अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर यूनिट से बिजली आपूर्ति करेगी, जिसे डिज़ाइन-बिल्ड-फाइनेंस-ओन-ऑपरेट (DBFOO) मॉडल के तहत बनाया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि राज्य की डिस्कॉम के साथ पावर सप्लाई एग्रीमेंट (PSA) जल्द ही किया जाएगा।

वर्तमान में अदाणी पावर 23.72 गीगावाट क्षमता बढ़ाने की प्रक्रिया में है। यह विस्तार 2031-32 तक इसकी कुल उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 41.87 गीगावाट कर देगा।

 

With inputs from IANS