बैंकिंग शेयरों के दम पर सेंसेक्स 136 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,100 के ऊपर बंदBy Admin Tue, 07 October 2025 11:19 AM

मुंबई – भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को लगातार चौथे सत्र में मजबूती दर्ज की। प्रमुख शेयरों जैसे ICICI बैंक, HDFC बैंक और भारती एयरटेल में खरीदारी के चलते निवेशकों का उत्साह बना रहा।

सेंसेक्स 136 अंक या 0.17% बढ़कर 81,926 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 30.65 अंक या 0.12% की बढ़त के साथ 25,108.3 पर बंद हुआ।

विशेषज्ञों ने कहा,
"निफ्टी लगातार मजबूत स्थिति में है और 25,000 के महत्वपूर्ण स्तर के ऊपर बना हुआ है। निवेशक हर गिरावट पर खरीदारी करते दिख रहे हैं, जिससे व्यापक बाजार का रुख सकारात्मक बना हुआ है।"

विशेषज्ञों ने आगे कहा,
"तत्कालीन बाधा 25,100 से 25,220 के बीच है। इस सीमा के ऊपर मजबूती से बढ़त अगले लाभ के चरण को शुरू कर सकती है। वहीं, यदि यह स्तर पार नहीं होता है, तो निफ्टी 25,000 तक मामूली पलटाव का सामना कर सकता है, जो बिक्री की बजाय नई खरीदारी को आकर्षित करेगा।"

व्यापक बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी मजबूती दिखा रहे हैं।

  • निफ्टी मिडकैप 100 +0.47%

  • निफ्टी स्मॉलकैप 100 +0.31%

सेक्टर्स में रियल्टी शेयरों ने रैली की अगुवाई की, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.09% चढ़ा। इसके अलावा तेल और गैस, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, बैंकिंग, ऑटो और एनर्जी सेक्टरों में भी मजबूत खरीदारी रही।

हालांकि FMCG, PSU बैंक, मीडिया, मेटल और IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिली, जो सत्र लाल रंग में बंद हुए।

विश्लेषकों ने कहा,
"इंडेक्स के प्रमुख शेयरों में लगातार खरीदारी और बाजार की बेहतर भावना मौजूदा उर्ध्वगामी रुझान को बनाए रखे हुए हैं। हालांकि, निवेशक आगामी कॉर्पोरेट परिणामों और वैश्विक संकेतों के चलते सतर्क हैं।"

विश्लेषकों ने आगे जोड़ा,
"तीन लगातार मजबूत सत्रों के बाद, निफ्टी ने 25,200–25,250 के प्रतिरोध क्षेत्र के पास बिकवाली का सामना किया, जिससे बुल्स कुछ समय के लिए विराम ले सकते हैं और शॉर्ट-टर्म समेकन देखने को मिल सकता है। हालांकि, यदि इंडेक्स 24,900 के स्तर के ऊपर बना रहता है, जहां इसका 50-दिन का EMA स्थित है, तो रुझान सकारात्मक ही रहेगा।"

 

With inputs from IANS