मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स की बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी, सितंबर में ईवी बिक्री में भी उछालBy Admin Sun, 12 October 2025 11:17 AM

नई दिल्ली — वाहन पोर्टल वाहन (Vahan) के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, सितंबर माह में घरेलू कार बाजार में अग्रणी मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स ने अपनी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की, जिससे उनकी बाजार हिस्सेदारी में भी बढ़ोतरी हुई। इसी अवधि में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री में भी साल-दर-साल (YoY) तेज़ वृद्धि देखी गई।

टाटा मोटर्स ने सितंबर में अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक रिटेल बिक्री दर्ज की — कुल 40,594 यूनिट्स। इस प्रदर्शन में कंपनी की लोकप्रिय एसयूवी नेक्सॉन का बड़ा योगदान रहा, जिसने अकेले ही 22,500 से अधिक यूनिट्स की बिक्री कर नया रिकॉर्ड बनाया। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी सितंबर 2023 के 11.52% से बढ़कर 13.75% हो गई। पिछले वर्ष इसी अवधि में कंपनी ने 32,586 यूनिट्स बेची थीं।

मारुति सुजुकी ने पैसेंजर वाहन (कार और एसयूवी) सेगमेंट में अपना नेतृत्व और मज़बूत किया। कंपनी ने सितंबर में 1,23,242 यूनिट्स की कुल रिटेल बिक्री की, जिससे उसकी बाजार हिस्सेदारी 41.17% हो गई, जो पिछले वर्ष इसी महीने 40.83% थी। सितंबर 2023 में कंपनी ने 1,15,530 यूनिट्स बेची थीं।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 37,659 यूनिट्स की रिटेल बिक्री के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। कंपनी की सफलता में थार और स्कॉर्पियो मॉडल्स की मांग ने अहम भूमिका निभाई। महिंद्रा की बाजार हिस्सेदारी 12.58% रही, जो पिछले साल 12.67% थी।

ह्युंडई मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री घटकर सितंबर में 35,812 यूनिट्स पर आ गई, जिससे उसकी बाजार हिस्सेदारी 11.96% रह गई। पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 38,833 यूनिट्स और 13.72% बाजार हिस्सेदारी का था।

ह्युंडई की सहायक कंपनी किया इंडिया की हिस्सेदारी में भी मामूली गिरावट आई, जो सितंबर 2025 में 6.78% रही।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की रिटेल बिक्री थोड़ी घटी और सितंबर में यह 20,303 यूनिट्स पर रही। इसकी बाजार हिस्सेदारी घटकर 6.78% हो गई, जबकि पिछले वर्ष यह 7.35% थी जब कंपनी ने 20,792 यूनिट्स बेची थीं।

कुल मिलाकर, सितंबर 2025 में देश में पैसेंजर वाहनों की कुल रिटेल बिक्री 2,99,369 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की 2,82,945 यूनिट्स की तुलना में लगभग 6% की वृद्धि दर्शाती है।

दोपहिया वाहन क्षेत्र में भी उछाल देखा गया। हीरो मोटोकॉर्प की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 25.1% हो गई, जो पिछले वर्ष 22.48% थी। कंपनी की रिटेल बिक्री 3,23,268 यूनिट्स रही, जबकि पिछले साल यह 2,71,820 यूनिट्स थी।

वहीं, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी घटकर 25.05% रह गई, जो पिछले वर्ष सितंबर में 27.7% थी।

टीवीएस मोटर कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 19.11% हो गई, जो पिछले वर्ष 18.36% थी।

कुल मिलाकर, सितंबर 2025 में दोपहिया वाहनों की रिटेल बिक्री में 6.5% की वृद्धि दर्ज की गई — जो 12,08,996 यूनिट्स (सितंबर 2023) से बढ़कर 12,87,735 यूनिट्स हो गई।

 

With inputs from IANS