भारत में कार बिक्री में 4.4 प्रतिशत की वृद्धि, सितंबर में 3.72 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पारBy Admin Wed, 15 October 2025 08:48 AM

नई दिल्ली – देश में कारों और एसयूवी सहित पैसेंजर वाहनों की बिक्री सितंबर 2025 में 4.4 प्रतिशत बढ़कर 3,72,458 यूनिट्स पर पहुंच गई, जबकि पिछले वर्ष सितंबर में यह आंकड़ा 3,56,752 यूनिट्स था। यह जानकारी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों से सामने आई।

दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी वृद्धि दर्ज की गई है। सितंबर में यह आंकड़ा 7 प्रतिशत बढ़कर 21,60,889 यूनिट्स पर पहुंच गया, जो सितंबर 2024 में 20,25,993 यूनिट्स था। वहीं, तीनपहिया वाहनों की बिक्री 5.5 प्रतिशत बढ़कर 84,077 यूनिट्स हो गई, जो पिछले वर्ष इसी महीने में 79,683 यूनिट्स थी।

सियाम अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने बताया, “भले ही नई जीएसटी दरें 22 सितंबर से लागू हुईं और केवल नौ दिन के लिए प्रभावी रहीं, फिर भी पैसेंजर वाहनों, दोपहिया और तीनपहिया वाहनों ने सितंबर महीने में अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है।”

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले महीनों में ऑटो सेक्टर का दृष्टिकोण उत्साहजनक है।
“जीएसटी 2.0 सुधार सरकार का ऐतिहासिक कदम है, जो न केवल भारतीय ऑटो उद्योग को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा, बल्कि पूरी अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा और गतिशीलता भी लाएगा, क्योंकि यह उद्योग मजबूत ‘फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकज’ से जुड़ा हुआ है,” चंद्रा ने जोड़ा।

जुलाई-सितंबर तिमाही में पैसेंजर वाहनों की बिक्री 10,39,200 यूनिट्स रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में दर्ज 10,55,137 यूनिट्स से थोड़ी कम है।

इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री में 7 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई और यह 55,62,077 यूनिट्स पर पहुंच गई। ग्रामीण मांग में तेजी और कृषि क्षेत्र में बेहतर वृद्धि इसके पीछे मुख्य कारण रहे।

तीनपहिया वाहनों की बिक्री में इस तिमाही में 10 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई, जो 2,29,239 यूनिट्स तक पहुंच गई। यह बढ़ोतरी देश में बढ़ती आर्थिक गतिविधियों का संकेत है।

सियाम ने आगे कहा, “भले ही उद्योग वैश्विक भू-राजनीतिक परिस्थितियों पर नज़र बनाए हुए है, लेकिन मौजूदा वित्त वर्ष की शेष अवधि के लिए दृष्टिकोण सकारात्मक है और वर्ष का समापन सकारात्मक विकास दर के साथ होने की उम्मीद है।”

 

With inputs from IANS