सेंसेक्स में 700 अंकों की उछाल, निफ्टी 26,000 के पार — आईटी शेयरों की जोरदार बढ़त से बाजार में रौनकBy Admin Thu, 23 October 2025 06:54 AM

मुंबई — वैश्विक संकेत मिश्रित रहने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को मजबूती के साथ शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही प्रमुख सूचकांकों में तेजी देखी गई, जिसका नेतृत्व आईटी शेयरों ने किया।

सेंसेक्स 727.81 अंक की बढ़त के साथ 85,154.15 पर खुला, जबकि निफ्टी ने 26,000 का स्तर दोबारा हासिल करते हुए 188.6 अंक की छलांग लगाकर 26,057.20 पर शुरुआत की।

बाजार विशेषज्ञों ने कहा, “फिलहाल निफ्टी का ऊपरी लक्ष्य 26,186 है, जबकि आशावादी दृष्टिकोण से 26,800 तक जाने की संभावना है। निचला स्तर 25,780 पर है, लेकिन आज के सत्र में पूरी तरह से उलटफेर की उम्मीद नहीं है।”

बीएसई पर शीर्ष बढ़त हासिल करने वाले शेयरों में इन्फोसिस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा शामिल रहे, जिनमें जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। वहीं, बजाज फिनसर्व, मारुति और पावर ग्रिड जैसे शेयरों में गिरावट रही।

एनएसई पर भी इसी तरह का रुझान देखने को मिला, जहां आईटी दिग्गज कंपनियां बढ़त में रहीं, जबकि इंडिगो, आयशर मोटर्स और सन फार्मा लाइफ में बिकवाली का दबाव देखा गया।

वृहद बाजार सूचकांक भी सकारात्मक रहे — निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.33% और निफ्टी मिडकैप 100 में 0.44% की बढ़त दर्ज की गई।

सेक्टोरल स्तर पर निफ्टी आईटी इंडेक्स ने सबसे अधिक 1.84% की छलांग लगाई, जबकि निफ्टी रियल्टी इंडेक्स मामूली 0.08% गिरकर लाल निशान में बंद हुआ।

विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों में दोबारा विश्वास लौटता दिखा है, खासकर टेक्नोलॉजी शेयरों में मजबूत खरीदारी ने शुरुआती सत्र में बाजार को सहारा दिया।

बाजार हलकों में भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही व्यापार समझौता (Trade Deal) होने की चर्चाओं ने भी निवेशकों का मनोबल बढ़ाया है। विशेषज्ञों ने बताया कि “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयानों से शुरुआती समझौते की संभावना जताई जा रही है, जिसमें दोनों देशों की ओर से कुछ रियायतें दी जा सकती हैं।”

इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भी खरीदारी का सिलसिला जारी रखा और 21 अक्टूबर को लगातार पाँचवें सत्र में ₹96 करोड़ के शेयर खरीदे।

 

With inputs from IANS