भारत ठोस विकास पथ पर, नागरिकों को सशक्त बनाने की दिशा में अग्रसर: जिम रॉजर्सBy Admin Sun, 16 November 2025 11:07 AM

नई दिल्ली- दिग्गज अमेरिकी निवेशक और वित्तीय टिप्पणीकार जिम रॉजर्स ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार समृद्धि और सफलता के महत्व को समझती है, जबकि पहले की सरकारें इसकी बातें तो करती थीं, लेकिन वास्तव में इसे लागू नहीं करती थीं।

आईएएनएस से बातचीत में रॉजर्स ने कहा कि वह हमेशा भारत देश के प्रशंसक रहे हैं, लेकिन 2014 से पहले कभी भी भारत की किसी सरकार के समर्थक नहीं रहे। हालांकि, मौजूदा सरकार के तहत हो रहा ठोस विकास पहली बार उन्हें भारतीय सरकार की सराहना करने पर मजबूर करता है।

उन्होंने कहा, “मैं आपको बताऊं, मैं जीवनभर भारत देश का प्रशंसक रहा हूं, लेकिन सरकार का कभी नहीं। लेकिन अब, अपने निवेश करियर में पहली बार, भारत की सरकार समझती दिख रही है कि समृद्धि अच्छी है, सफलता अच्छी है, और वे चाहते हैं कि लोग सफल हों। पहले सरकारें ये बातें तो करती थीं, लेकिन उनका मतलब ऐसा नहीं होता था।”

रॉजर्स ने आगे कहा कि वर्तमान सरकार वास्तव में समृद्धि के महत्व को समझती है और इसे लागू भी कर रही है, जो भारत के भविष्य के लिए अत्यंत उत्साहजनक है।

भारत–अमेरिका व्यापार समझौते की संभावनाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह भारत के किसी भी देश के साथ समझौते को लेकर उत्साहित हैं, क्योंकि अब भारतीय सरकार समृद्धि के सही मायने समझ चुकी है।

उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि भारत अमेरिका या किसी भी देश के साथ समझौते कर रहा है। भारत भविष्य में अत्यंत सफल देश बनने जा रहा है।”

रॉजर्स ने दिल्ली कार ब्लास्ट की भी निंदा की, जो लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास हुआ था। उन्होंने कहा कि भारत तेज़ी से विकसित हो रहा है और इस तरह की घटनाओं के पीछे के लोग अपने मकसद में सफल नहीं होंगे।

सिंगापुर में रहने वाले 83 वर्षीय इस अनुभवी निवेशक ने इस जघन्य घटना की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे कायराना आतंकी हमलों के बावजूद भारत अपनी अद्भुत विकास यात्रा जारी रखेगा।

 

With inputs from IANS