इंडिगो बोर्ड ने एविएशन एसेट्स की खरीद के लिए 7,294 करोड़ रुपये की मंजूरी दीBy Admin Fri, 21 November 2025 06:44 AM

मुंबई। लो-कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो ने शुक्रवार को बताया कि उसके बोर्ड ने 820 मिलियन डॉलर (लगभग 7,294 करोड़ रुपये) के कैपिटल इन्वेस्टमेंट को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत कंपनी विमानन संपत्तियां खरीदेगी और एयरक्राफ्ट की ओनरशिप हासिल कर सकेगी।

यह निवेश इंडिगो की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी InterGlobe Aviation Financial Services IFSC Private Limited (IndiGo IFSC) में किया जाएगा।

कंपनी ने अपने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, “यह निवेश इक्विटी शेयरों और 0.01% नॉन-क्यूम्युलेटिव ऑप्शनली कन्वर्टिबल रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयर (OCRPS) के संयोजन के माध्यम से एक या अधिक किस्तों में किया जाएगा। IndiGo IFSC द्वारा जुटाई गई धनराशि मुख्य रूप से एविएशन एसेट्स की खरीद में तैनात की जाएगी, जिससे एयरक्राफ्ट की ओनरशिप संभव होगी।”

फंड इन्फ्यूजन वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान कई किस्तों में किए जाने का प्रस्ताव है।

निवेश का विवरण:

  • कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों की सदस्यता लेगी, जिसकी कुल राशि 770 मिलियन डॉलर (Rs 68,492 मिलियन) होगी। इन शेयरों का मूल्यांकन स्वतंत्र कैटेगरी-1 मर्चेंट बैंकर द्वारा 10.92 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

  • साथ ही, कंपनी 0.01% OCRPS में 50 मिलियन डॉलर (Rs 4,448 मिलियन) का निवेश 100 रुपये फेस वैल्यू प्रति शेयर पर करेगी।

इंडिगो ने कहा, “प्रस्तावित निवेश के बाद भी IndiGo IFSC कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनी रहेगी।”

एयरलाइन ने बताया कि उसने ऐतिहासिक रूप से ऑपरेटिंग लीज़-आधारित फ्लीट स्ट्रक्चर बनाए रखा है, लेकिन हाल के वर्षों में अधिक संतुलित ओनरशिप संरचना और विविधतापूर्ण फाइनेंसिंग मॉडल की ओर रणनीतिक बदलाव किया है। यह कदम कंपनी द्वारा विवेकपूर्ण पूंजी आवंटन और हितधारकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य निर्माण की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

400 से अधिक विमानों के बेड़े के साथ इंडिगो प्रतिदिन लगभग 2,300 उड़ानें संचालित करती है, जो 90+ घरेलू और 40+ अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ती हैं।

IndiGo IFSC की स्थापना 12 अक्टूबर 2023 को हुई थी। यह गिफ्ट सिटी, अहमदाबाद में पंजीकृत है और विमान एवं इंजन लीज़िंग तथा संबंधित वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है।

 

With inputs from IANS