
नई दिल्ली- एयरबस A320 विमानों में सॉफ्टवेयर समस्या के चलते वैश्विक स्तर पर उड़ान संचालन प्रभावित होने के बीच, भारतीय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बताया कि देश में कुल 338 उड़ानें इस समस्या से प्रभावित हुई हैं।
DGCA ने कहा कि इन 338 में से 270 विमानों में आवश्यक सॉफ्टवेयर अपडेट पूरा कर लिया गया है और अब वे वाणिज्यिक उड़ान संचालन के लिए मंजूर हो चुके हैं। यह समस्या तब सामने आई जब यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी (EASA) ने सभी एयरबस A320 विमानों के लिए वैश्विक सॉफ्टवेयर अपग्रेड का आदेश दिया।
यह अपडेट एलिवेटर एंड एइलरॉन कंप्यूटर (ELAC) में आवश्यक है, जो विमान के फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम का एक अहम हिस्सा है। EASA ने “ELAC B L104” यूनिट को तकनीकी कमजोरी का स्रोत बताते हुए वैश्विक स्तर पर यह निर्देश जारी किया, जिससे करीब 6,000 उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।
शनिवार सुबह इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी भारतीय एयरलाइनों ने यात्रियों को संभावित देरी की चेतावनी दी थी। हालांकि DGCA ने पुष्टि की कि भारत में संचालित A320 विमानों में से अधिकतर का सॉफ्टवेयर फिक्स पूरा हो चुका है।
इंडिगो सबसे ज्यादा प्रभावित रही, जिसके 200 विमानों को अपडेट की जरूरत थी। इनमें से 160 विमानों में शनिवार दोपहर 12 बजे तक अपग्रेड पूरा हो चुका था और एयरलाइन ने अब तक कोई उड़ान रद्द नहीं की है।
एयर इंडिया के 113 विमान प्रभावित थे, जिनमें से 42 में अपग्रेड सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के 25 विमान प्रभावित हुए, लेकिन अभी तक सिर्फ 4 ही अपडेट हो पाए हैं।
जहां एयर इंडिया ने भी उड़ान रद्द होने से बचा लिया, वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस देरी का सामना कर रही है। एयरलाइन ने पुष्टि की है कि उसके आठ उड़ानें सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण विलंबित हुई हैं, जिससे वह भारतीय कैरियर्स में सबसे अधिक प्रभावित है।
DGCA ने कहा है कि वह देश के सभी हवाई अड्डों पर सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है।
With inputs from IANS