IndiGo संकट के बीच भारतीय रेलवे ने 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच लगाएBy Admin Sat, 06 December 2025 05:48 AM

नई दिल्ली — IndiGo की बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द होने की स्थिति को देखते हुए भारतीय रेलवे ने देशभर में यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 37 ट्रेनों में कुल 116 अतिरिक्त कोच जोड़ दिए हैं, जिससे 114 अतिरिक्त ट्रिप्स में क्षमता बढ़ाई गई है।

सरकारी जानकारी के अनुसार, सदर्न रेलवे (SR) ने सबसे अधिक बढ़ोतरी करते हुए 18 ट्रेनों में अतिरिक्त चेयर कार और स्लीपर क्लास कोच लगाए हैं। ये बढ़ोतरी 6 दिसम्बर से लागू हैं, जो दक्षिण भारत में यात्रियों की क्षमता को काफी बढ़ाती हैं।

नॉर्दर्न रेलवे (NR) ने 8 ट्रेनों में 3AC और चेयर कार कोच जोड़कर व्यस्त उत्तरी मार्गों पर क्षमता बढ़ाई है।

वेस्टर्न रेलवे (WR) ने 4 ट्रेनों में 3AC और 2AC कोच बढ़ाए हैं, जिससे दिल्ली–मुंबई के बीच बढ़ती यात्रा मांग को पूरा किया जा सके।

ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) ने 6–10 दिसम्बर 2025 के बीच राजेंद्र नगर–नई दिल्ली (12309) ट्रेन की 5 ट्रिप्स में अतिरिक्त 2AC कोच जोड़े हैं, जिससे बिहार–दिल्ली सेक्टर पर सीटें बढ़ाई गई हैं।

ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECOR) ने भुवनेश्वर–नई दिल्ली (20817/20811/20823) सेवाओं में 2AC कोच जोड़कर ओडिशा और राजधानी के बीच कनेक्टिविटी मजबूत की है।

ईस्टर्न रेलवे (ER) ने 7–8 दिसम्बर 2025 के बीच तीन ट्रेनों में छह ट्रिप्स के लिए अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए हैं, जिससे पूर्वी भारत में यात्रा मांग पूरी हो सके।

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने 6–13 दिसम्बर 2025 तक दो महत्वपूर्ण ट्रेनों में 3AC और स्लीपर कोच जोड़कर पूर्वोत्तर यात्रियों को राहत दी है।

विशेष ट्रेनों का संचालन भी जारी

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चार विशेष ट्रेनों का संचालन भी कर रहा है:

  • गोरखपुर–आनंद विहार टर्मिनल–गोरखपुर स्पेशल (05591/05592)
    7 से 9 दिसम्बर 2025 के बीच चार ट्रिप्स में चलेगी।

  • नई दिल्ली–मेजर कैप्टन तुषार महाजन–नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल (02439/02440)
    6 दिसम्बर को जम्मू क्षेत्र के लिए तेज और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराएगी।

  • नई दिल्ली–मुंबई सेंट्रल–नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल (04002/04001)
    6 और 7 दिसम्बर को चलेगी।

  • हजरत निजामुद्दीन–तिरुवनंतपुरम सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल (04080)
    6 दिसम्बर को एक तरफा सेवा के रूप में चलेगी।

 

With inputs from IANS