इस्राइल-ईरान तनाव के चलते भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुलाBy Admin Fri, 13 June 2025 04:40 AM

मुंबई: पश्चिम एशिया में इस्राइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार सुबह तेज़ गिरावट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में ऑटो, आईटी, वित्तीय सेवाएं और पीएसयू बैंकिंग सेक्टरों में भारी बिकवाली देखने को मिली।

सुबह करीब 9:33 बजे, सेंसेक्स 896.5 अंक या 1.10% गिरकर 80,795.44 पर और निफ्टी 278.5 अंक या 1.12% की गिरावट के साथ 24,609.70 पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी बैंक 633.80 अंक या 1.13% की गिरावट के साथ 55,448.75 पर था।
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 603.90 अंक या 1.03% गिरकर 57,836.95 पर और
निफ्टी स्मॉलकैप 100 192.75 अंक या 1.04% की गिरावट के साथ 18,272.30 पर पहुंच गया।

विश्लेषकों का कहना है कि यदि ईरान और इस्राइल के बीच यह संघर्ष लंबा चलता है तो इसके गंभीर आर्थिक प्रभाव हो सकते हैं। इस्राइल ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि यह सैन्य अभियान कई दिन तक चलेगा।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वी. के. विजयकुमार ने बताया,

“बाजार पर असर इस बात पर निर्भर करेगा कि यह संघर्ष कितने समय तक चलता है। फिलहाल बाजार में 'रिस्क-ऑफ मोड' देखने को मिलेगा। जिन सेक्टरों में तेल से जुड़े उत्पादों का उपयोग अधिक होता है — जैसे विमानन, पेंट, चिपकने वाले पदार्थ और टायर — उन पर बुरा असर पड़ेगा। जबकि ओएनजीसी और ऑयल इंडिया जैसी तेल उत्पादक कंपनियां अपेक्षाकृत स्थिर रह सकती हैं।”

विश्लेषकों के अनुसार, निफ्टी में कल भी एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी, क्योंकि पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के संकेत दिखे थे। आज सुबह इस्राइल ने ईरान पर अग्रसक्रिय हमले शुरू कर दिए हैं, जिससे वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने की प्रवृत्ति दिख रही है।

एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च प्रमुख अक्षय चिंचालकर ने कहा,

“तकनीकी रूप से देखें तो, बुधवार के 'बायर रिजेक्शन' कैंडल और सप्ताह की शुरुआत में बने 'अपसाइड गैप टू क्रोज़ पैटर्न' ने पहले ही सतर्कता का संकेत दे दिया था।”

सेंसेक्स में आज टाटा मोटर्स, एलएंडटी, पावरग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, टाइटन और इन्फोसिस प्रमुख रूप से घाटे में रहे।

एशियाई बाजारों में भी गिरावट का रुख रहा। हांगकांग, बैंकॉक, जकार्ता, जापान, सियोल और चीन के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजारों में डॉव जोन्स 101.85 अंक या 0.24% बढ़कर 42,967.62,
एसएंडपी 500 23.02 अंक या 0.38% बढ़कर 6,045.26,
और नैस्डैक 46.61 अंक या 0.24% बढ़कर 19,662.49 पर बंद हुआ।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 12 जून को लगातार दूसरे दिन बिक्री जारी रखते हुए ₹3,831.42 करोड़ की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹9,393.85 करोड़ की इक्विटी खरीदी।

 

With inputs from IANS