वामीका गब्बी ने ‘प्यार और रोमांस’ को लेकर रखी अपनी रायBy Admin Wed, 07 May 2025 07:41 AM

नई दिल्ली (IANS): अभिनेत्री वामीका गब्बी, जो अपनी आगामी फिल्म "भूल चुक माफ" की रिलीज़ की तैयारी कर रही हैं, ने प्यार और रोमांस के विषय को कॉमेडी के साथ जोड़ने को लेकर अपनी सोच साझा की है और बताया कि यह विषय दुनियाभर में इतना लोकप्रिय क्यों है।

वामीका ने आईएएनएस से कहा, "प्यार ही सब कुछ है। प्यार ही है जो दुनिया को एकता में बांधे रख सकता है। यही वजह है कि ये भावना वैश्विक है। ये एक ऐसी फीलिंग है जो आपको अच्छा महसूस कराती है।"

उन्होंने यह भी कहा कि वह “बहुत खुश” हैं कि उन्हें लंबे समय बाद कॉमेडी और रोमांस से भरी एक ऐसी फिल्म मिली है, जिसमें एक मजबूत स्क्रिप्ट है।

फिल्म की बात करते हुए वामीका ने कहा, "वैसे मुझे लगा कि रंजन और तितली के बीच का प्यार बहुत ज़्यादा 'फिल्मी' नहीं है। उनका झगड़ना और प्यार करना बहुत ही खूबसूरत है। जब मैंने कहानी सुनी, तो लगा – ‘क्या ये रोमांटिक फिल्म है?’ उस नोक-झोंक में ही प्यार था। मुझे बहुत अच्छा लगा कि मैं इतने शानदार कलाकारों के साथ काम कर पाई।”

इस फिल्म का निर्देशन करन शर्मा ने किया है और इसे दिनेश विजन ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म का संगीत तनिष्क बागची ने तैयार किया है, गीत इरशाद कामिल ने लिखे हैं और आवाज़ तनिष्क व मधुबंती बागची ने दी है।

फिल्म की कहानी बनारस के एक छोटे शहर के रोमांटिक लड़के रंजन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे सरकारी नौकरी मिलती है ताकि वह तितली से शादी कर सके। लेकिन वह भगवान शिव से किया गया वादा भूल जाता है और तब तक फंस जाता है जब तक वह उसे पूरा नहीं करता। प्यार, किस्मत और प्रायश्चित की एक मज़ेदार कहानी 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

वामीका ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में "जब वी मेट" फिल्म में एक छोटे से रोल से की थी। उन्हें "तू मेरा 22 मैं तेरा 22", "निक्का जैलदार 2" और "निक्का जैलदार 3", "काली जोत्ता" जैसी पंजाबी फिल्मों से पहचान मिली।

31 वर्षीय अभिनेत्री तमिल फिल्म "मालै नेरथु मयक्कम" और मलयालम फिल्म "गोधा" में भी काम कर चुकी हैं।

हिंदी में उन्हें "ग्रहण", "माई: अ मदर्स रेज", और "मॉडर्न लव मुंबई" जैसी स्ट्रीमिंग सीरीज से सराहना मिली।

2023 में वे वेब सीरीज "जुबली" में एक महत्वाकांक्षी अभिनेत्री और "खुफिया" में एक जासूस की पत्नी की भूमिका निभाकर सुर्खियों में आईं।