सुहाना खान ने बेस्ट फ्रेंड नव्या नंदा को जन्मदिन पर कहा ‘लव यू’By Admin Sun, 07 December 2025 03:42 AM

मुंबई- अभिनेत्री सुहाना खान अक्सर अपनी सबसे करीबी दोस्त नव्या नवेली नंदा के साथ अपनी दोस्ती को सोशल मीडिया पर खूबसूरती से जाहिर करती रहती हैं।

6 दिसम्बर को सुहाना ने अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर नव्या को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, “Love youuu @navyananda Happy Birthday”, साथ में एक सफेद हार्ट इमोजी भी जोड़ा।

सुहाना ने नव्या के साथ दो तस्वीरों का एक कोलाज भी साझा किया। पहली तस्वीर में दोनों ग्लैमरस, शिमरी साड़ियों में कैमरे की ओर पीठ किए खड़ी नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में दोनों एक कॉन्सर्ट वेन्यू पर दिखाई दे रही हैं, कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए और हाथ में ड्रिंक्स पकड़े हुए।

इससे पहले अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने भी नव्या को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने नव्या की एक खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “Happy birthday, @navyananda So proud of the woman you’re becoming!!! Have a wonderful year ahead”, साथ में स्टार इमोजी भी जोड़ा।

सुहाना खान की बात करें तो वह जल्द ही अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ उनके पिता और मेगास्टार शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं।

इस साल दिवाली पर भी सुहाना ने अपनी बेस्ट फ्रेंड्स अनन्या पांडे और नव्या नवेली नंदा के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें तीनों पारंपरिक भारतीय परिधानों में नजर आ रही थीं।

जानकारी के लिए बता दें कि नव्या, सुहाना और अनन्या—क्रमशः श्वेता बच्चन नंदा, शाहरुख खान और चंकी पांडे की बेटियाँ—हमेशा से एक-दूसरे के बेहद करीब रही हैं और साथ में ही बड़ी हुई हैं।

 

With inputs from IANS