
मुंबई- अभिनेत्री कृतिका कामरा, जो अनुषा रिज़वी की आगामी फिल्म द ग्रेट शमशुद्दीन फैमिली में नजर आएंगी, कहती हैं कि किसी ऐसी कहानी के केंद्र में होना, जिसे किसी महिला ने लिखा हो, उनके लिए एक गहरी खुशी और सम्मान की बात है।
कृतिका ने फिल्म को लेकर अपना उत्साह साझा किया और लेखिका-निर्देशिका अनुषा रिज़वी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बेहद असली, परतदार और बेझिझक महिला चरित्र गढ़े हैं।
कृतिका ने IANS से कहा, “किसी महिला द्वारा लिखी कहानी के केंद्र में होना, खासकर ऐसी तेज, संवेदनशील और बेखौफ फिल्ममेकर अनुषा की कहानी में, मेरे लिए बहुत मूल्यवान है। जब मैंने द ग्रेट शमशुद्दीन फैमिली की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं तुरंत इस बात से जुड़ गई कि उनके किरदार कितने प्रामाणिक और बहुआयामी हैं। परदे पर महिलाओं को अक्सर तय दायरों में बांध दिया जाता है, लेकिन यह कहानी महिलाओं को एक साथ त्रुटिपूर्ण, मज़ेदार, उलझी हुई, भावुक और आत्मविश्वासी होने की जगह देती है।”
दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित यह कहानी एक ही दिन में घटित होती है, जहां बानी के घर पर मां, मौसी, चचेरे भाई-बहन और पुराने प्रेमी अचानक अपने-अपने संकट लेकर पहुंच जाते हैं। इंटरफेथ जटिलताओं, पीढ़ियों के टकराव और पारिवारिक उम्मीदों के बीच बानी को यह फैसला करना है कि वह अंतरराष्ट्रीय करियर के अवसर को चुने या परिवार के साथ रहना जारी रखे।
फिल्म में फरीदा जलाल, श्रेया धनवंतरी, जूही बब्बर सोनी और शीबा चड्ढा भी नजर आएंगी।
कृतिका का कहना है कि यह फिल्म उनके लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें उन्हें पर्दे के आगे और पीछे, दोनों जगह एक मजबूत महिला टीम के साथ काम करने का मौका मिला।
उन्होंने कहा, “फरीदा जी और डॉली जी जैसी दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा करना, और शीबा मैम, जूही व श्रेया जैसी शानदार अभिनेत्रियों के साथ काम करना, मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा।”
कृतिका ने आगे कहा, “मुझे सच में लगता है कि हमारी फिल्म में गर्माहट, हंसी और एक गहरी बात कहने की क्षमता है। मैं ऐसी कहानी का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करती हूं, जो स्त्रीत्व, पहचान और जटिलताओं को ईमानदारी से पेश करती है।”
द ग्रेट शमशुद्दीन फैमिली 12 दिसम्बर को जियोहॉटस्टार पर रिलीज होगी।
With inputs from IANS