
मुंबई। अभिनेता रणवीर सिंह, जिन्होंने ‘83’, ‘जयेशभाई जोरदार’ और ‘सर्कस’ जैसी फिल्मों के जरिए असफलता का दौर भी देखा, अपनी हालिया रिलीज़ ‘धुरंधर’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त वापसी करने में सफल रहे हैं। इस सफलता के बीच रणवीर ने किस्मत, धैर्य और सही समय का इंतज़ार करने पर एक भावुक और आत्ममंथन भरा संदेश साझा किया है।
इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर अपनी बात रखते हुए, अपनी ऊर्जावान छवि के लिए मशहूर रणवीर सिंह ने 2023 में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बाद आए लंबे ठहराव का जिक्र किए बिना, प्रक्रिया पर भरोसा रखने और धैर्य बनाए रखने की अहमियत को रेखांकित किया।
रणवीर ने लिखा, “किस्मत की एक बहुत खूबसूरत आदत है कि वह वक्त आने पर बदलती है... लेकिन फिलहाल... नज़र और सब्र।” इस संक्षिप्त लेकिन गहरे संदेश के जरिए अभिनेता ने भाग्य, संयम और निरंतर प्रयास के महत्व को उजागर किया।
बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ ने दूसरे वीकेंड में इतिहास रच दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पाई थ्रिलर फिल्म ने महज दो दिनों में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। अब तक यह फिल्म कुल 351 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है और इसकी रफ्तार लगातार तेज बनी हुई है।
आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन, राकेश बेदी, मानव गोहिल, दानिश पंडोर, सौम्या टंडन, गौरव गेरा और नवीन कौशिक अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
यह फिल्म दो भागों में बनने वाली सीरीज़ का पहला हिस्सा है, जिसमें एक भारतीय खुफिया मिशन की कहानी दिखाई गई है। दस वर्षों की अवधि में फैली इस कहानी में एक अंडरकवर एजेंट कराची की आपराधिक और राजनीतिक दुनिया में घुसकर सीमा पार आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने की कोशिश करता है।
‘धुरंधर’ की कहानी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है, जिनमें भू-राजनीतिक तनाव, 1999 का भारतीय विमान अपहरण, 2001 का संसद हमला, 2008 के मुंबई आतंकी हमले, ऑपरेशन लियारी से जुड़ी रॉ से संबंधित गुप्त कार्रवाइयां और आपराधिक गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई शामिल हैं।
फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर बेहद मजबूत बना हुआ है और यह 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म और चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनने की ओर तेजी से बढ़ रही है। इसका सीक्वल ‘धुरंधर: पार्ट 2 – रिवेंज’ वर्ष 2026 में रिलीज़ होने वाला है।
With inputs from IANS