श्रद्धा कपूर ने बताया क्यों ‘धुरंधर’ के मेकर आदित्य धर का यह कदम है ‘वाकई भयानक’By Admin Tue, 16 December 2025 05:35 AM

मुंबई — बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर एक खास नोट साझा किया है और कहा है कि फिल्ममेकर आदित्य धर का दर्शकों को ‘पार्ट 2’ के लिए इंतजार करवाना “वाकई भयानक” है।

श्रद्धा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए आदित्य धर से ‘धुरंधर’ के सीक्वल की रिलीज पहले करने की अपील की।

उन्होंने सबसे पहले लिखा, “आदित्य धर का धुरंधर जैसी फिल्म बनाना वाकई भयानक है।”

इसके बाद श्रद्धा ने आगे लिखा, “और फिर हमें पार्ट 2 के लिए तीन महीने इंतजार करवाना। हमारी भावनाओं से मत खेलिए, प्लीज रिलीज डेट पहले कर दीजिए। क्या जबरदस्त अनुभव था। अगर सुबह शूट नहीं होता, तो कसम से अभी दोबारा फिल्म देखने चली जाती।”

उन्होंने आगे जोड़ा, “छावा, सैयारा, धुरंधर — 2025 की हिंदी सिनेमा की शानदार पेशकशें।”

श्रद्धा ने फिल्म के खिलाफ चली “तेज नकारात्मक पीआर” को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा, “यामी गौतम को जिस तरह से नकारात्मक पीआर मशीनरी और गढ़े गए विवादों के खिलाफ बोलना पड़ा, धुरंधर ने यह सब झेला और फिर भी चमक कर उभरी। कोई भी नकारात्मक ताकत एक अच्छी फिल्म को नीचे नहीं गिरा सकती। हमें दर्शकों पर पूरा भरोसा है।”

धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे वीकेंड में इतिहास रच दिया और मात्र दो दिनों में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कमाई में दूसरे वीकेंड पर जबरदस्त उछाल देखने को मिला। अब तक यह फिल्म कुल 351 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।

आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन, राकेश बेदी, मानव गोहिल, डैनिश पंडोर, सौम्या टंडन, गौरव गेरा और नवीन कौशिक अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

दो भागों में बनने वाली इस फिल्म श्रृंखला के पहले हिस्से में एक भारतीय खुफिया मिशन की कहानी दिखाई गई है, जो दस वर्षों की अवधि में unfolds होती है। इसमें एक अंडरकवर एजेंट कराची की आपराधिक और राजनीतिक दुनिया में घुसकर सीमा पार आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने की कोशिश करता है।

फिल्म की कहानी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है, जिनमें भू-राजनीतिक तनाव, 1999 का भारतीय विमान अपहरण कांड, 2001 का संसद हमला, 2008 मुंबई आतंकी हमला, ऑपरेशन लियारी से जुड़ी आरएडब्ल्यू की गुप्त कार्रवाइयाँ, और आपराधिक गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई शामिल हैं।

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रही है और 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म तथा 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनने की ओर तेजी से बढ़ रही है। इसका सीक्वल ‘धुरंधर: पार्ट 2 – रिवेंज’ वर्ष 2026 में रिलीज होने वाला है।

 

With inputs from IANS