निया शर्मा: अब बिना मेकअप रेड कार्पेट पर चलने में भी सहज हूंBy Admin Sat, 20 December 2025 06:16 AM

मुंबई: टेलीविजन स्टार निया शर्मा ने अपने नैचुरल लुक को अपनाने को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने में जरूरत से ज्यादा हेयर और मेकअप कराने के बाद अब वह पूरी तरह बिना मेकअप—even रेड कार्पेट पर—दिखाई देने में भी सहज महसूस करने लगी हैं।

इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने विचार साझा करते हुए निया ने शूट से पहले अचानक हुए स्किन ब्रेकआउट का जिक्र किया। वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है, “आप अपनी स्किन का कितना भी ट्रीटमेंट कर लें, कुछ भी खा लें या बिल्कुल न खाएं—फिर भी ये ब्रेकआउट हो ही जाता है। एक हफ्ते से है और जा ही नहीं रहा, उल्टा बढ़ता जा रहा है। शूट के दिन ही क्यों, यार?”

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अब स्पीड ब्रेकर जैसी लग रही हूं।”

इसके बाद निया ने अपने लंबे बाल फ्लॉन्ट करते हुए कहा, “पिछले एक महीने में मैंने इतना हेयर और मेकअप किया है कि अब मुझे बिखरे बाल, बिना मेकअप, यही स्किन—ना लिप बाम, कुछ भी नहीं—सब पसंद आ रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “मतलब अब मैं रेड कार्पेट पर भी बिना हेयर और मेकअप चलने के लिए तैयार हूं। इतना कॉन्फिडेंट हो गई हूं। बस ये बंप नहीं जा रहा।”

निया ने एक अन्य कैप्शन में लिखा, “अब मुझे अपने डार्क सर्कल्स भी पसंद हैं। मेकअप और हेयरस्टाइलिंग का ओवरडोज।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो निया हाल ही में टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स फन अनलिमिटेड’ में नजर आई थीं, जिसमें कृष्णा अभिषेक, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, रीम शेख, सुदेश लहरी, एल्विश यादव, रुबीना दिलैक, अली गोनी और कश्मीरा शाह भी शामिल थे। शो को भारती सिंह होस्ट कर रही थीं और शेफ हरपाल सिंह सोखी जज के रूप में नजर आए।

इसके अलावा निया ‘सुहागन चुड़ैल’ में भी दिखीं, जहां उन्होंने निशिगंधा नाम की चुड़ैल का किरदार निभाया। इस फैंटेसी-थ्रिलर-रोमांस शो में जैन इबाद खान और देवचंद्रिमा सिंहा रॉय मुख्य भूमिकाओं में थे।

निया ‘बहनें’, ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘मेरी दुर्गा’, ‘काली—एक अग्निपरीक्षा’ जैसे लोकप्रिय शोज़ में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। वर्ष 2020 में उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया’ में हिस्सा लिया और विजेता बनीं। वह ‘ट्विस्टेड’ और ‘जमाई 2.0’ जैसी वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं।

 

With inputs from IANS