
मुंबई: अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कॉफी पर मिलने की अपनी इच्छा जाहिर की है। यह दिलचस्प बातचीत हाल ही में रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक एपिसोड के दौरान चर्चा में आई।
शो के दौरान अमिताभ बच्चन को एक ऐसे प्रतियोगी से मुलाकात हुई, जिसने खुद को श्रद्धा कपूर का जबरदस्त प्रशंसक बताया। प्रतियोगी ने बिग बी से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि वह ‘स्त्री’ अभिनेत्री के साथ डेट पर जाना चाहता है।
इस पर अमिताभ बच्चन ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह यह प्रस्ताव श्रद्धा तक पहुंचा देंगे, लेकिन साथ ही मजाकिया अंदाज में यह चेतावनी भी दी कि श्रद्धा के पिता कोई और नहीं बल्कि शक्ति कपूर हैं। बिग बी ने बड़ी ही आत्मीयता से प्रतियोगी की ओर से श्रद्धा कपूर से अपील भी की।
कौन बनेगा करोड़पति से जुड़े इस मजेदार पल का एक वीडियो क्लिप श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-पोस्ट किया। इसके साथ उन्होंने लिखा कि सबसे पहले अमिताभ बच्चन को उनके साथ कॉफी पर जाना चाहिए।
श्रद्धा ने लिखा, “@amitabhbachchan सर, चूंकि मैं आपकी सबसे बड़ी फैन हूं, सबसे पहले आप मेरे साथ कॉफी पीजिए।”
इसके साथ ही उन्होंने अमिताभ बच्चन की मेजबानी की तारीफ करते हुए कहा, “आप हर चीज़ को क्लासी, गरिमामय और खूबसूरत बना देते हैं। आप दुनिया के सबसे बेहतरीन होस्ट हैं।”
गौरतलब है कि श्रद्धा कपूर को वर्ष 2010 में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘तीन पत्ती’ में काम करने का मौका मिला था। यह श्रद्धा की डेब्यू फिल्म भी थी, जिसमें बेन किंग्सले, आर. माधवन और राइमा सेन भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर जल्द ही अपनी लोकप्रिय फ्रेंचाइज़ी ‘स्त्री’ के तीसरे भाग में नजर आएंगी। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म अगस्त 2027 तक सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।
इसके अलावा श्रद्धा एक आगामी बायोपिक ‘ईठा’ में भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। यह फिल्म महाराष्ट्र की प्रसिद्ध तमाशा कलाकार और लोकनृत्य की दिग्गज शख्सियत विठाबाई नारायणगांवकर के प्रेरणादायक जीवन सफर को बड़े पर्दे पर प्रस्तुत करेगी।
इतना ही नहीं, श्रद्धा कपूर के पास निर्माता निखिल द्विवेदी द्वारा समर्थित एक और प्रोजेक्ट ‘नागिन’ भी है, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है।
With inputs from IANS